Assembly Election : क्या कसडोल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू मार सकते हैं बाजी….जानिए क्या कहता है कसडोल का चुनावी गणित

Assembly Election : क्या कसडोल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू मार सकते हैं बाजी….जानिए क्या कहता है कसडोल का चुनावी गणित

Chhattisgarh Talk / कसडोल : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के मतदान को अब मात्र 5 दिन शेष रह गया है । वैसे तो कसडोल विधान सभा क्षेत्र में 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है लेकिन कसडोल विधानसभा से कांग्रेस से बाकी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू को कांग्रेस के कई विधायक मना चुके है। लेकिन इन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना ही लिया। इसके कारण कांग्रेस मुसीबत में पढ़ सकती है।

जिसमे कांग्रेस से संदीप साहू एवम भाजपा से धनी राम धीवर तथा निर्दलीय चुनाव गोरेलाल साहू तीनो प्रत्याशी को झुकाव प्रचार प्रसार करते देखा जा रहा है। शेष 17 प्रत्याशी की जोर सक्रियता कसडोल नगर में अभी दिखाई नही दे रहा है।

कांग्रेस एवम भाजपा की घोषणा पत्र को लोग उन्नीस बीस कहना रहे है । इसलिए पिछले की तरह एक तरफा नहीं है । साथ ही इस बार स्थानीय और बाहरी का मुद्दा पकड़ते जा रहा है। जिसका सीधा लाभ निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू को मिल रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू कांग्रेस से टिकट मांगे थे लेकिन टिकट नहीं दिया है और बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है। जिसको लेकर निर्दलीय प्रत्याशी को भी काफी वोट मिल सकता है।