



Chhattisgarh Talk Baloda Bazar News : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ एवं जिला परियोजना समग्र शिक्षा बलौदा बाजार के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय कला-उत्सव 2023 प्रतियोगिता का आयोजन योग भवन बलौदा बाजार में नोडल अधिकारी श्री मति ऋतु शुक्ला (प्राचार्य एमडीवी) के नेतृत्व में किया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी। गया। मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र तंदल (480) एवं नरेश वर्मा (एबीओ पलाट) उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में (निर्देशक सूर-ओ-यंदम) संगीत प्रभारी अजय साहू (निर्देशक संगीत शिक्षिका हेमलता साहू, भूपेन्द्र साहू, सिद्धि गोस्वामी एवं विजय साहू पी) का विशेष योगदान रहा।कला महोत्सव में बालक-बालिकाओं ने लोकगीत, लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, दृश्य कला एवं नाटक आदि विधाओं में शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका में तरूण यादव एवं अक्षय टांडू रहे। चयनित प्रतिभागियों को 29 से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाली पिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। समापन समारोह के समय आवेदक (वर्धमान तिघा पीठ), शिक्षक (सेज) सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे