APL Apollo Accident: एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत कई हुए घायल

एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत कई हुए घायल
एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत कई हुए घायल

एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में भारी वजनी सामान में दबा मजदूर, गंभीर रूप से घायल और एक मजदूरों की मौत, विस्फोट हादसा या फिर लापरवाही? जांच करेगी बलौदाबाजार पुलिस

HIGHLIGHTS

  • एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में गंभीर रुप से कई घायल और एक मजदूर की मौत
  • एपीएल अपोलो स्टील प्लांट बलौदाबाजार में पसरा सन्नाटा, काम रहा ठप
  • घटना के कारणों को जानने का हो रहा प्रयास

APL Apollo Accident: एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत कई हुए घायल

बिग ब्रेकिंग बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर, एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, बलौदा बाजार के रिंगनी में स्थित अपोलो प्लांट में हुआ हादसा, सिमगा थाना क्षेत्र में आने वाले प्लांट में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत कई हुए घायल

अनलोडिंग के समय मजदूरों के ऊपर गिरा कई टन वजनी लोहे का कॉइल, मृतक मजदूर का नाम बताया जा रहा है रावेंद्र कुमार पिता गोवर्धन यादव 29 वर्ष, मरने वाला मजदूर कोरबा के पाली का है रहने वाला, घटना की सूचना मिलते ही हथबंद पुलिस दल घटना स्थल के लिए हुई रवाना…..

एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में भारी वजनी सामान में दबा मजदूर, गंभीर रूप से घायल और एक मजदूरों की मौत, विस्फोट हादसा या फिर लापरवाही? जांच करेगी बलौदाबाजार पुलिस

APL Apollo Steel Plant Blast छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में हुए विस्फोट में गंभीर रुप से कई लोग घायल और एक मजदूरों की भी मौत हो गई है। मजदूर की मौत इतनी दर्दनाक थी कि मजदूर के बॉडी को बोरियों में भरना पड़ा। हादसे में मरने वाले एक मजदूर की पुष्टि हो पाई हैं। अन्य घायलों को जानकारी अभी तक नही मिल पाया। यह विस्फोट हादसा था या फिर लापरवाही? पुलिस इसकी जांच करेगी….

बलौदाबाजार जिले के हथबंद थाना क्षेत्र में स्थित एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। इसमें एक मजदूर रविन्दर यादव पिता गोवर्धन यादव उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम पाली कोरबा की मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद मजदूरों में आक्रोश फैल गया है।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में अपलोडिंग के समय लोहे का भारी क्वाइल गिर गई, जिसकी चपेट में आने से मजदूर दब गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही हथबंद थाना प्रभारी व पुलिस के साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि घटना में कितने और लोग घायल हुए हैं, जिसकी जानकारी जांच के बाद पता चलेगी।

खबर उपडेट किया जा रहा है…..

अवैध रेत तस्कर निकला भाजपा नेता, भाजपा नेता समेत 5 ठेकेदारों पर इतने का जुर्माना?, रेट भंडारण में राजस्व विभाग की दबिश

छत्तीसगढ़ में इत्मीनान से गहरी नींद में हाथी: जंगल के बीच चैन से फरमा रहे आराम, देखिए ये 5 हाथियों का खूबसूरत सा तस्वीर

 

Leave a Comment