निगम दर्री जोन कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा दो अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा…

Gridart 20240618 191707614

छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ कोरबा :- घटना का विवरण – अरोपी डी.सी. सोनकर ने नगर निगम क्षेत्र कोरबा में प्रार्थी ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य से सम्बंधित उपयोग भुगतान किए गए रनिंग बिल व फाइनल बिल की राशि करीब 21 लाख रुपये में से 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई थी जो कुल 42000 रुपये होती थी…प्रार्थी द्वारा इस बात की शिकायत एसीबी बिलासपुर में की गई है किए जाने पे शिकायत का सत्यपन कराए जाने पे अरोपी सोनकर द्वार 42000 की जगह 35000 रुपये लेने हेतु सहमती दी गई जिसपर जाल की योजना बन गई.

आज दिनांक 18.6.24को प्रार्थी जब अरोपी सोनकर को रिश्वत रकम 35000 रुपये देने निगम कार्यालय कोरबा गया तो अरोपी सोनकर ने अपने सब इंजीनियर देवेंद्र स्वर्णकार को दर्री जोन कार्यालय में देने हेतु प्रार्थी को कहा जिसपे प्रार्थी द्वारा अरोपी देवेंद्र को रिश्वत रकम दर्री जोन कार्यालय में देने पे रिश्वत रकम सही मायने में उसे पकड़ा गया है..दोनों अरोपी को अभिरक्षा में लेकर उनके विरुद्ध धारा 7,12पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाहियां की जा रही है..

प्रर्थी :- मानक साहू निवासी वार्ड क्रमांक-15-गोरहीपारा कोरबा

अरोपी :-
1) डी.सी. सोनकर ए.ई. नगर निगम कार्यालय जोन दर्री कोरबा

2) देवेन्द्र स्वर्णकार एस.ई. नगर निगम दर्री जोन कोरबा

 

error: Content is protected !!
WhatsApp us