Animal Feed : पशु आहार ग्रेड पोहा गर्म, निकली डिमांड मध्यप्रदेश की पशु आहार ग्रेड पोहा में गर्मी का आना चालू हो चुका

Animal Feed : पशु आहार ग्रेड पोहा गर्म, निकली डिमांड मध्यप्रदेश की पशु आहार ग्रेड पोहा में गर्मी का आना चालू हो चुका

 

Chhattisgarh Talk / भाटापारा न्यूज़ : पशु आहार ग्रेड पोहा में गर्मी का आना चालू हो चुका है l उपभोक्ता राज्य मध्यप्रदेश की मांग, जैसी निकल रही है उससे संकेत मिल रहे हैं कि तेजी आगे भी बनी रह सकती है l फ़िलहाल यह 2200 से 2350 रूपए क्विंटल पर पहुंचा हुआ है Animal Feed Grade Poha

पोहा के टूटते बाजार से हलाकान और परेशान, पोहा उत्पादन ईकाइयों को फ़िलहाल पशु आहार ग्रेड पोहा में निकल रही मांग, थोड़ी राहत जरुर पहुंचा रही है लेकिन चिंता इस बात को लेकर है कि डिमांड की गति और बढ़ी, तो आपूर्ति कैसे सुनिश्चित की जा सकेगी ? यह इसलिए क्योंकि लगभग 40 प्रतिशत ईकाइयां परिचालन से बाहर हैं, जो संचालन में हैं, वहाँ कामकाज संतोषजनक नहीं है

ख़त्म हो रहा, हरा चारा

मानसून की विदाई में बस कुछ ही दिन रह गए हैं l मैदानों में हरा चारा ख़त्म होने लगा है l इसलिए मध्यप्रदेश के उज्जैन, भोपाल और विदिशा क्षेत्र की डेयरियों की मांग, पशु आहार ग्रेड पोहा में निकलने लगी है l यह मांग अगली बारिश तक बनी रहेगी l यह डिमांड शुरुआती दौर में है l कमोबेश ऐसी ही स्थिति अपने छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगाँव जिले में भी आ चुकी है l इसके अलावा स्थानीय मांग का दबाव भी देखा जा रहा है

आशंका शार्टेज की

परिचालन से 40 प्रतिशत ईकाइयां बाहर l हरा चारा की उपलब्धता का निरंतर कम होना l यह दोनों मिलकर पशु आहार ग्रेड पोहा में मांग का दबाव बढ़ा सकते हैं l यह स्थिति, हल्की शार्टेज और इस क्वालिटी के पोहा की कीमत और बढ़ा सकती है l याने तेजी का सामना छत्तीसगढ़ के मवेशी पालकों और डेयरियों को भी करना पड़ सकता है

ऐसी है मांग, ऐसे हैं भाव

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मवेशी पालकों और डेयरियों की मांग के बाद, पशु आहार ग्रेड पोहा में प्रतिदिन की डिमांड लगभग 30 से 35 टन के करीब पहुँच रही है l इससे, इस ग्रेड का जो पोहा, माह भर पहले 1950 रूपए पर था, वह 150 रूपए बढ़कर 2200 से 2350 क्विंटल पर जा पहुंचा है l तेजी के आसार इसलिए भी बने हुए हैं क्योंकि स्थानीय मांग भी बढ़त की ओर है।