Ambuja Plant Accident अंबुजा (अडानी) सीमेंट संयंत्र के किलिंकर सेलो में जाने वाला रेलिंग टूटा, किलिंकर सेलो के आस-पास 60-70 मजदूर प्रतिदिन करते का काम, अंबुजा प्लांट सुरक्षा में भारी लापरवाही उजागर

अंबुजा (अडानी) सीमेंट संयंत्र रवान में सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है जहाँ कन्वेयर बेल्ट गिरा जिसके आस-पास लगभग 60 से 70 मजदूर प्रतिदिन कार्य करते हैं अभी घायल मजदूर की जानकारी प्लांट प्रबंधक के ओर से नही मिली हैं, अंबुजा सीमेंट संयंत्र हादसे की वहज जानने की कोशिश की जा रही इधर मजूदरों में लापरवाही को लेकर जबरदस्त आक्रोश है

Chhattisgarh Talk Exclusive News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर अंबुजा (अडानी) सीमेंट प्लांट रवान में स्थित हैं जहाँ बुधवार को लगभग 1 बजे बड़ी घटना निकलकर सामने आयी, जिसमे अंबुजा प्लांट रवान में किलिंकर सेलो गिरा जिसमे T.C. जैन, महराजा एसोसिएट, और विजय शर्मा एसोसिएट के मजदूर कार्य करते है बता दे कि किलिंकर सेलो से लेकर सीमेंट मिल तक लगभग 60 से 70 मजदूर प्रतिदिन कार्य करते हैं, संयंत्र प्रबंधन की लापरवाही बताई जा रही है। इस हादसे के बाद मजदूरों में जबरदस्त आक्रोश है, अभी बता पाना मुश्किल है इस हादसे में कितने मजदूर चपेट में आई हैं! हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर प्रबंधन के तरफ से कोई जिम्मेदार सामने नहीं आया है

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार किलिंकर सेलो के घटना के बात अंबुजा( अडानी) सीमेंट प्लान के बचाव टीम पहुची हुई हैं ,, जिसमे अंबुजा टीम के साथ एम्बुलेंस और फायर ब्रिकेट पहुची हुई है

अंबुजा (अडानी) सीमेंट संयंत्र रवान में सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। अंबुजा प्लांट की किलिंकर सेलो गिरा किलिंकर सेलो के आस-पास 60 से 70 मजदूर प्रतिदिन कार्य करते हैं, अंबुजा (अडानी) सीमेंट संयंत्र रवान के इस लापरवाही के चलते घटना हुई लेकिन अभी तक अंबुजा प्लांट प्रबंधक के तरफ से कोई जानकारी नही मिल पाई, असंका जताई जा रही हैं कि किलिंकर सेलो गिरने से कई मजदूर चपेट में आये हैं!

अंबुजा (अडानी) सीमेंट संयंत्र रवान को लगभग 35 वर्ष हो चुके जिसमे आये दिन इस तरह का हादसा देखने को मिलता हैं आपको बता की 35 वर्ष हो जाने की वजह से प्लांट इस्ट्रैचार गुणवत्ता हीन हो चुका है जिस पर अभी तक शासन प्रसासन एवं अंबुजा (अडानी) सीमेंट संयंत्र मैनेजमेंट कोई कार्यवाही नही कर रहा हैं आये दिन आखिरकार सुरक्षा में लापरवाही कैसे किलिंकर सेलो कैसे गिरा, यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी!

पहले भी हो चुका किलिंकर सेलो में हादसा
अंबुजा (अडानी) सीमेंट संयंत्र रवान में पहले भी किलिंकर सेलो में इस तरह का घटना हो चुका है जिस घटना में कई मजदूरों ने अपनी जान गवाई थी

अंबुजा सीमेंट संयंत्र पहुंचकर हादसे की वहज जानने की कोशिश की। इधर मजूदरों में लापरवाही को लेकर जबरदस्त आक्रोश है।