Ambuja Adani Cement : अंबुजा सीमेंट प्लांट में श्रमिकों के द्वारा हड़ताल प्रारंभ; एक व्यक्ति के गुप्तांग में हुआ दर्द, अस्पताल में इलाज जारी देखिए Video
राघवेंद्र सिंह / Baloda Bazar News : बलौदाबाजार जिले के समीप में ही लगा हुआ 4 किलोमीटर की दूरी पर रवान अंबुजा सीमेंट प्लांट जहां पर लगातार श्रमिकों के द्वारा नाराजगी दिखाई दे रही है और कुछ दिवस पहले ही श्रमिकों के द्वारा प्रशासन को आवेदन के रूप में यह कहा गया था कि उनकी जो मांगे हैं वह पूरी होनी चाहिए नहीं तो वह अंबुजा सीमेंट संयंत्र में हड़ताल प्रारंभ कर देंगे और नतिजा यही हुआ कि सोमवार को सुबह 6 बजे छत्तीसगढ़ सीमेंट एंड खदान एंप्लाइज यूनियन (इंटक) रायपुर पंजीयन क्रमांक 85 (इंडियन नेशनल सीमेंट वर्क्स फेडरेशन से संबंध) रखने वाले लोगों के द्वारा आज अंबुजा सीमेंट संयंत्र के गेट के बाहर ही 60 से 80 मजदूर गेट के बाहर तथा अंदर जो साइड में काम चलता है उसके पास भी लगभग 200 से 300 श्रमिकों के द्वारा हड़ताल प्रारंभ किया गया.
मजदुरो की हड़ताल को देखते हुए बलौदाबाजार पुलिस का एक बल अंबुजा अडानी सीमेंट के गेट पर सुबह 6 बजे से तैनात है
यूनियन के लोगों ने बताया कि संस्थान में कार्यरत ठेका श्रमिक ए-पूल, बी-पुल तथा रेगुलर कर्मचारियों के मांगों को संबंध में यूनियन के माध्यम से अनेकों बार लिखित आवेदन देकर संस्थान को सौहाद्रपूर्ण वातावरण बनाने हेतु सहयोग मिलने के लिए आग्रह किया गया था श्रमिकों की मांगों के संबंध में रायपुर स्थित सहायक श्रम आयुक्त के कार्यकाल में त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया था किंतु असहयोग रवैया के कारण इसमें कोई समाधान नहीं निकल सका अनेकों त्रिपक्षी बैठकों में भी संयंत्र के द्वारा कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ जिन कारण से आज इंटक यूनियन के लोग समय-समय पर प्रताड़ित जैसा महसूस कर रहे हैं और नौकरी से निकाल देने जाने के बात भी सामने आई जिसके आवेश में यह हड़ताल जारी हुआ और उन लोगों की 11 सूत्रीय मांगे हैं जिनमें
- कॉलिंग ड्यूटी में ले रहे श्रमिकों से 8 घंटे का शिफ्ट किया जाए एवं साप्ताहिक अवकाश दिया जाए
- पिछले तीन वर्षों का पैकिंग प्लांट श्रमिकों का डीए नहीं जोड़ा गया है उसे जोड़ा जाए
- आल अलाउंस को टन वेज से अलग किया जावे।
- पैकिंग प्लांट की श्रमिकों को वैगन का गेट बंद करने एवं खोलने के लिए अलग से श्रमिक रखा जाए।
- वेज बोर्ड समझौता का एरियाज बनाकर जल्द से जल्द भुगतान किया जाए पैकिंग प्लांट में कार्यरत लोडर श्रमिकों को सीएमए जो समझौता हुआ है उसका जानबूझकर वैधानिक रूप से उल्लंघन किया जा रहा है।
- सभी श्रमिकों को ईएसआईसी मेडिकल सुविधा एवं पीएफ का लाभ दिया जाए ठेका श्रमिकों को अधिकांश महिनो में विलंब से वेतन दिया जाता है उसे समय पर दिया जाए सभी सुरक्षा उपकरण दिया जाए गेट पास पेमेंट स्लिप पैचिंग बनाया जाए साप्ताहिक अवकाश आकस्मिक अवकाश एवं हॉलीडे अवकाश दिया जाए तथा कार्यरत समस्त ठेका श्रमिकों को वैधानिक रूप से ओवरटाइम का डबल भुगतान किया जाए।
- श्रमिक श्रमिकों को कार्य अनुसार न्यूनतम मजदूरी दरों के हिसाब से वेतन भुगतान किया जाए जो की ₹200 नगदी भुगतान किया जाता है जो नियमानुसार गलत है जिसे बंद कर बैंक खाते में भुगतान किया जाए।
- माइंस मे कार्यरत मां शारदा एसोसिएट के मजदूरों को केंद्रीय श्रम के तहत विकास 4 वर्षों का डीए नहीं दीया गया है एवं मेडिकल छुट्टी नहीं दिया जाता है।
- नारायण प्रसाद ठेका के अंतर्गत सेवा मुक्त किए श्रमिकों को तथा टी सी जैन को ठेका में कार्यरत श्रमिक ईश्वरीय ध्रुव पूर्वरत कार्य पर रखा जावे।
- पैकिंग प्लांट में कार्यरत सभी श्रमिकों को ईएलसीएल का नगद भुगतान शीघ्र किया जावे।
- कार्यरत समस्त ठेका श्रमिकों का अनेक वर्षों से कोई वेतन वृद्धि नहीं हुई है उसमें वार्षिक वेतन वृद्धि किया जावे तथा ग्रेडेशन किया जावे उक्त मांगों को लेकर के आज श्रमिकों के द्वारा अंबुजा सीमेंट के गेट के सामने लगातार नारेबाजी के रूप में हड़ताल प्रदर्शन जारी रहा
सीमेंट संयंत्र के लोगों के द्वारा अमानवीय चेहरा आया सामने
श्रमिकों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट संयंत्र में कार्यरत एक मजदूर जो चाय के समय पर कैंटीन गया हुआ था चाय पीने जहां पर वह मोबाइल साथ में रखा होगा करके सीमेंट संयंत्र के गार्ड अब्बास खान के साथ तीन चार व्यक्ति साथ में आए और जबरदस्ती मोबाइल रखे हो कि शक पर कपड़ा उतारे और उनके गुप्तांग अंग पर जानबूझकर छेड़खानी जैसा कृत किए जबकि काम के समय गेट के अंदर आने पर गार्ड के द्वारा जांच पड़ताल की जाती है उसके बाद ही कोई मजदूर सीमेंट संयंत्र में प्रवेश करता है मगर यहां पर उल्टी ही गंगा बही और अभी मजदूर की हालत देखने लायक है क्योंकि वहां दर्द से कराह रहा था और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका इलाज अभी तक जारी है
इस संबंध में अडानी अंबुजा सीमेंट प्रबंधन से बाईट लेने अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट भी संवाददाता गए थे पर वहाँ जिम्मेदार सामने नहीं आये देखिए वीडियो????
अब देखना यह होगा कि मजदूरों की मांग पूरी होगी या नही अंबुजा प्रबंधक और मजदूर मिलकर बीच का रास्ता निकलते हैं या फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे मजदूर ये तो देखने वाली बात होगी!