कोरबा जिले के नये कलेक्टर अजीत वंसल को कमान सौंपी गई है

छत्तीसगढ़ टॉक कोरबा :- कोरबा जिला के नए कलेक्टर अजीत वंसल को कमान सौंप गई है

इससे पहले 2013 बैच के ये आईएएस अफसर नारायणपुर जिले में कलेक्टर थे, बतौर कलेक्टर मुंगेली, नारायणपुर के बाद ये इनका तीसरा जिला होगा।

इसके पूर्व नवपदस्थ कलेक्टर अजित वसंत राजनादगांव जिले के मानपुर-मोहला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जांजगीर-चापा जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी, राज्य शासन के भौमिकी तथा खनि कार्य विभाग के संचालक, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में अपर कलेक्टर तथा राजनांदगांव में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी के रूप पदस्थ थे।

 

Chhattisgarh Election 2023 : घोटाले बाज वर्तमान कांग्रेस सरकार की पीएससी घोटाला बेरोजगारो के साथ बहुत बड़ा छलावा है साथ ही शराब घोटाला, कोयला घोटाला में वर्तमान कांग्रेस सरकार को पीएचडी की महारत हासिल है – गौरीशंकर अग्रवाल

error: Content is protected !!