कहा हो साहब? इधर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा
Bad drinks and medicines in Baloda Bazar: दीपेंद्र शुक्ला: चिलचिलाती धूप में गला तर करने के लिए खुले में बिक रहे पेय पदार्थों का सेवन धड़ल्ले से किया जा रहा है. ऐसा करके जाने-अनजाने में खुद को बीमारी बांटने का काम हो रहा है. प्रशासन की अनदेखी का फायदा उठाते हुए रेहड़ी वाले मनमाने तरीके से खुला सोडा, गन्ने का जूस, बेल पत्थर का जूस, स्ट्रांग सोडा, बर्फ का गोला सहित जलजीरा और शिकंजी बेच रहे हैं. कटे फलों की बिक्री भी खूब हो रही है. डॉक्टरों का कहना है कि सड़क किनारे बिकने वाले ये पेय पदार्थ और कटे फल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं.-Bad drinks and medicines
क्या लोगो की जान की नही हैं कीमत?
छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में अनोखा मामला आया सामने जिसमे लोगो की जान के साथ खिलवाड़ होने का खतरा बना हुआ है आपको बता दे खुले में पेय पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है. बलौदाबाजार से बिलासपुर रोड में ग्राम झोंका के आगे पुल के पास बड़ी मात्रा में गर्मी के दिनों में पीये जाने वाले पेय पदार्थ बोरी तथा बिखरे मिले हैं. कुछ दूरी पर दवाइयां मिली है, जिसका रेपर निकाल हुआ है ताकि कोई पहचान न सके कि किस कंपनी की है. -Bad drinks and medicines
इसे भी पढ़े- भाजपा में गुटबाजी: यहाँ के BJP कार्यकर्ताओं में दिखी नाराजगी, जानिए पूरा मामला
खुले में फेंके गए पेय पदार्थ पर चकरभाठा की कंपनी का नाम लिखा है तथा इस पर एक्सपायरी डेट भी नहीं है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर ये पेय पदार्थ खुले में क्यों फेंके गए. अनुपयोगी या खराब हो गए थे तो इसका विधिवत नष्टीकरण क्यों नहीं किया गया.-Bad drinks and medicines
जिला प्रशासन इस मामले में लेंगे संज्ञान?
ऐसे खुले में फेंक कर क्या लोगों की जान के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा रहा है. वही lalluram.Com के संवाददाता अरविंद मिश्रा ने इसकी सूचना जब जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई तो वे दिखाता हूं कह दिए पर घंटों बीत जाने के बाद भी कोई नहीं आया. मामला प्रकाश में आने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी, फूड एवं सेफ्टी विभाग सहित जिला प्रशासन खुले में वेस्ट पदार्थ फेंकने वाले के विरुद्ध क्या कार्यवाही करता है.-Bad drinks and medicines
गर्मी को मात देना है तो ये उपाय करें
- घर से बाहर जाने से पहले भरपूर पानी पीयें साथ में एक बोतल पानी या छाछ का पैकेट जरूर रखें.
- कटे फलों की बजाय साबुत फल बैग में रख लें एक ग्लास सत्तू पीकर बाहर निकले.
- तला-भुना खाने की बजाय सुबह हेल्दी नाश्ता लें, नाश्ते में दही जरूर लें.
ये लस्सी नहीं सेहत का दुश्मन है
बलोदा बाजार में बिक रही लस्सी भी कम हानिकारक नहीं है. इसे बनाने के लिए दुकान वाले दूध को उबालते समय ही उसमें आरारोट और पोस्टर कलर मिला देते हैं. वहीं दूध को गाढ़ा करने के लिए ब्लाटग पेपर का प्रयोग किया जाता है. चीनी की जगह सेक्रिन मिलाते हैं। इस तरह तैयार की गई लस्सी सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. -Bad drinks and medicines