कोरबा के विकास में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका, आप सभी के साथ मिलकर बनाएंगे स्वर्णिम कोरबा- मंत्री लखन लाल देवांगन

छत्तीसगढ़ टॉक कोरबा :- जिला न्यायलय परिसर में अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा की चुनाव के दौरान आप सभी का समर्थन मांगने जब मैं पिछली बार आया था, तब आप सभी ने मुझे आश्वस्त किया था। आप सभी ने इस चुनाव में बहुत साथ मिला। अधिवक्ता समाज का प्रबुद्ध वर्ग होता है। आप सभी के साथ मिलकर हम स्वर्णिम कोरबा बनाएंगे।  आप सभी का मार्गदर्शन और सहयोग इसी तरह बना रहे।

कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष संजय जायसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी, अब्दुल रहमान समेत अधिक संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे। कैबिनेट मंत्री ने सभी का आभार जताया।