accused arrested : भारतीय करंसी 6 लाख 95 हजार रूपये नोट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार 

accused arrested : भारतीय करंसी 6 लाख 95 हजार रूपये नोट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Talk / सरायपाली न्यूज़ : छत्तीसगढ़ राज्य के सरायपाली के सिंघोड़ा थाना प्रभारी और उनकी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही कार से लाखों रुपए नगदी बरामद की है और वाहन सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट एन एच 53 में ग्राम रेहटीखोल सरायपाली संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान उडिसा की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन मारूती सुजुकी वेगनआर कार को रोककर वाहन में सवार दो व्यक्ति मिले ।

पूछताछ करने पर अपना नाम उमेश ओंकर दुब्बलवार उम्र 46 साल और निलेश शरदराव पिल्लेवार पिता शरदराव पिल्लेवार उम्र 31 साल निवासी जिला नागपुर महाराष्ट्र बताया,पूछताछ करने पर बीच सीट मे रखे हुए नीले रंग के बैग के अंदर से 500, 200, 100 एवं 50रूपये के भारतीय करंसी नोट कुल 6 लाख 95 हजार रूपए होना पाया गया उक्त नगदी रकम के संबंध में वैध कागजी दस्तावेज नही होना बताया जिस पर नगद राशि 6 लाख 95 हजार रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन मारूती सुजुकी वेगनआर कार कीमती 2 लाख रूपये कुल कीमती 8 लाख 95 हजार रूपये को जप्त कर धारा 102जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है।