Accident In Shri Cement Plant: श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र में हादसा, हादसे में एक मजदूर की मौत, घटना को दबाने में जुटा प्लांट प्रबंधक

Shri Cement Plant Baloda Bazar: श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र में हादसा, हादसे में एक मजदूर की मौत, घटना को दबाने में जुटा प्लांट प्रबंधक
Shri Cement Plant Baloda Bazar: श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र में हादसा, हादसे में एक मजदूर की मौत, घटना को दबाने में जुटा प्लांट प्रबंधक

Accident In Shri Cement Plant: श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र में हादसा, हादसे में एक मजदूर की मौत, घटना को दबाने में जुटा प्लांट प्रबंधक

Accident In Shri Cement Plant: श्री रायपुर सीमेंट प्लांट में आज दोपहर एक घटना हुई। जिसमें एक मजदूर की मौत होने की जानकारी सामने आ रही। आपको बता दे कि इसके पहले भी कई बार हादसा हुआ है, यह पहली बार नही हर बार प्लांट प्रमंधक को सम्पर्क किया जाता हैं लेकिन उनके द्वारा फ़ोन नही उठाया जाता। और किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही मिल पाती। इससे यह समझ आता हैं कि श्री सीमेंट रायपुर संयंत्र घटना को दबाने की पूरी कोशिश में लगा रहता है।

बलौदा बाजार जिले में शुक्रवार को एक बड़ी घटना सामने आ रही। जिसमें जिला मुख्यालय से महेज 15 किलोमीटर दूर श्री रायपुर सीमेंट (Shri Cement Plant Chhattisgarh) सेमहराडीह संयंत्र में एक मजदूर की मौत होने की खबर सामने आयी, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार माइन्स खदान से लाइन स्टोन के रास्ते कन्वेयर बेल्ट जिसमे खदान से पत्थर जाता हैं उसी बीच स्टैकर रिफ्लेक्टर में काम कर रहे बिहार से आये हुए युवा मजदूर राजू यादव शुक्रवार को दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के आस पास मजदूर की मृत्यु हो गया। फिलहाल मजदूर के मौत का कारण अज्ञात हैं, श्री रायपुर सीमेंट प्लांट प्रबंधन गजेंद्र से जानकारी लेने लगातार प्रयास किया गया, उनका कहना था कि मुझे घटना की कोई जानकारी नही हैं।

इसे भी पढ़े- प्लेसमेंट एंजेसी नौकरी देने के नाम दे रहे युवाओं धोखा! नुवोको सीमेंट प्लांट बलौदाबाजार (Nuvoco Cement Plant) द्वारा संचालित प्लेसमेंट का पूरा मामला

विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र में एक मजदूर की मौत हो गई और दो मजदूर की घायल होने की जानकारी सामने आ रही है बता दें कि घायल मजदूरों का इलाज रायपुर के किसीनिजी अस्पताल  में चल रहा हैं, फिलहाल प्लांट प्रबंधन द्वारा कोई जानकारी मीडिया को नही दी गयी। लगातार सीमेंट संयत्रों के प्रबंधको को फ़ोन लगाया जा रहा लेकिन अभी तक कोई फोन नही उठाये।

इस संबंध में सुहेला थाना प्रभारी लखेश्वर केवट ने बताया कि घटना दोपहर की हैं, एक मजदूर की मौत हुई हैं, मजदूर का नाम राजू यादव बिहार का रहने वाला था,वह अपने फैमली के साथ ग्राम सेमहराडीह में रहता था। मौत का कारण पोस्ट मॉडम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा, फिलहाल पुलिस जांच कर रही हैं।

इसे भी पढ़े- अंबुजा अडानी सीमेंट में बड़ा हादसा; हादसे में 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल, घटना को दबाने जुटा सीमेंट प्रबंधक, पहले भी कई बार हुआ हादसा जानिए

अंबुजा अडानी सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में कई बार हो चुके हैं हादसे

बता दें कि कुछ माह पहले बलौदाबाजार भाटापारा जिले के हिरमी में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में बड़ा धमाका हुआ था, जिसकी चपेट में आकर 3 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहां भी ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था, जिसके चलते हादसा हुआ था। इसके पहले भी अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद लापरवाही जारी है। श्री सीमेंट में भी इससे पहले कई बार हादसा हो चुका है, बता दे कि सीमेंट प्लांट प्रबंधक हमेशा घटना को दबाने के प्रयास में जुटा रहता हैं।

प्रदेशभर के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की बैठक, छ्त्तीसगढ़ में प्रशासनिक ‘व्यवस्था’ पर लग सकता हैं तगड़ा झटका, आखिर क्यों हुई बैठक?