Accident in Bastar दो अलग सड़क हादसों में बाइक से गिरकर तीन युवक हुए घायल

छत्तीसगढ़ बस्तर जिले के फरसगांव क्षेत्र में 12 सितम्बर की शाम दो अलग अलग सड़क हादसों में बाइक से गिरकर तीन युवक घायल हो गए

Chhattisgarh Talk रामकुमार भारद्वाज / कोण्डागांव : जानकारी अनुसार पहली सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक तुलसी नेताम पिता कमलू नेताम उम्र 28 वर्ष निवासी गिरोला और बीनू मरकाम पिता फरसराम मरकाम उम्र 27 वर्ष निवासी मसोरा यह दोनों केशकाल से वापस बाइक सवार होकर अपने घर जाने के दौरान नेशनल हाइवे 30 जुगानीकलार के पास बाइक से गिरकर दोनो घायल हो गए । दोनो घायलों को फरसगांव अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है । Accident in Bastar

वही दुसरी सड़क दुर्घटना में ग्राम छोटेराजपुर तोरई पारा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग सुकुडू राम नेताम पिता कूची राम शाम लगभग 7:30 बजे अपने घर जाने के दौरान ग्राम पाडोकी गाँव मे बाइक से गिरकर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए फरसगांव अस्प्ताल में भर्ती किया गया है । इस दुर्घटना में तुलसी नेताम का पैर टूट जाने से उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।

जब यह कॉलेज खुला, मैं 8 साल का था, नाव से नदी पारकर देखते आते थे- कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन, कमला नेहरु कॉलेज में वर्षिकोत्सव आयोजित, मुख्य अतिथि रहे श्रम व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन।