बलौदाबाजार सीमेंट प्लांट में हुआ हादसा, एक मजदूर की मौत, घटना को दबाने में जुटे प्लांट प्रबंधक -Accident In Cement Plant

बलौदाबाजार सीमेंट प्लांट में हुआ हादसा, एक मजदूर की मौत, घटना को दबाने में जुटे प्लांट प्रबंधक -Accident In Cement Plant
बलौदाबाजार सीमेंट प्लांट में हुआ हादसा, एक मजदूर की मौत, घटना को दबाने में जुटे प्लांट प्रबंधक -Accident In Cement Plant

बलौदाबाजार सीमेंट प्लांट में हुआ हादसा, एक मजदूर की मौत, घटना को दबाने में जुटे प्लांट प्रबंधक -Accident In Cement Plant

Accident In Cement Plant: नुवोको विस्टा सीमेंट प्लांट (ईमामी) सीमेंट प्लांट में राखी त्योहार की रात एक घटना हुई। जिसमें एक मजदूर की मौत और कुछ लोगो की घायल होने की जानकारी सामने आ रही। आपको बता दे कि इसके पहले भी कई बार हादसा हुआ है, यह पहली बार नही हर बार प्लांट प्रमंधक को सम्पर्क किया जाता हैं लेकिन उनके द्वारा फ़ोन नही उठाया जाता। और किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही मिल पाती। इससे यह समझ आता हैं कि नुवोको विस्टा सीमेंट प्लांट (ईमामी) सीमेंट प्लांट (Nuvoco Vista (EMAMI) Cement Plant Chhattisgarh) घटना को दबाने की पूरी कोशिश में लगा रहता है।

सीमेंट प्लांट में हुआ हादसा

बलौदा बाजार जिले में एक बड़ी घटना सामने आ रही। जिसमें जिला मुख्यालय से महेज 5 किलोमीटर दूर नुवोको विस्टा सीमेंट प्लांट (ईमामी) सीमेंट प्लांट (Nuvoco Vista (EMAMI) Cement Plant Chhattisgarh) रिसदा संयंत्र में एक मजदूर की मौत होने की खबर सामने आयी, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा हैं कि मजदूर ग्राम रिसदा के सीमेंट संयंत्र में सट डाउन में कार्य करने 2 दिन पहले नुवोको विस्टा सीमेंट प्लांट में कार्य करने गया था, बैकलोन में काम करता था बैक्लोन जाम हो चुका था, इंजीनियर उसे बिना झड़ाये मजदूर को ऊपर चढ़ने बोला, लगभग 2 टन का बैक्लोन मजदूर के ऊपर गिर गया जिससे मौके पर मजदूर की मौत हो गयी, कार्यरत मृतक मजदूर का नाम पोषण यादव पिता आत्मा राम यादव निवासी सोनाडीह की मौत हो गया। घटना करीब राखी त्योहार सोमवार रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच की बतायी जा रही हैं। नुवोको विस्टा सीमेंट प्लांट के HR हेड संजय सुथार से जानकारी लेने लगातार प्रयास किया गया, उनका कहना था कि मुझे घटना की कोई जानकारी नही हैं कहकर काल काट दिया।

क्या कहता हैं पुलिस प्रशासन?

इस संबंध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय कुमार झा ने बताया कि घटना सोमवार की रात 11 बजे की हैं, एक मजदूर की मौत हुई हैं, मजदूर का नाम पोषण यादव ग्राम सोनाडीह का रहने वाला था, वह अपने फैमली के साथ ग्राम सोनाडीह में रहता था। मृतक के बॉडी को बलौदाबाजार जिला अस्पताल लाया गया हैं, फिलहाल पुलिस जांच कर रही हैं।

भिलाई नगर MLA देवेंद्र यादव के घर को बलौदा बाजार पुलिस ने घेरा, बचाने में जुटे समर्थक!

Leave a Comment