अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट में हुआ हादसा, हादसे में मजदूर घायल | Accident In Ambuja Adani Cement Plant

अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट में हुआ हादसा, हादसे में मजदूर घायल | Accident In Ambuja Adani Cement Plant
अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट में हुआ हादसा, हादसे में मजदूर घायल | Accident In Ambuja Adani Cement Plant chhattisgarh

अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट में हुआ हादसा, हादसे में मजदूर घायल | Accident In Ambuja Adani Cement Plant

Accident In Ambuja Adani Cement Plant: अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट में बीती रात एक घटना हुई। जिसमें एक मजदूर की घायल होने की जानकारी सामने आ रही। आपको बता दे कि इसके पहले भी हादसा हुआ है पर सीमेंट संयंत्र घटना को दबाने की पूरी कोशिश में लगा रहता है। पहली बार ऐसा देखने को मिला कि इस बार अंबुजा अडानी प्लांट प्रबंधन ने घटना की जानकारी दी।

Accident In Ambuja Adani Cement Plant: बलौदा बाजार जिले में शनिवार को एक बड़ी घटना सामने आ रही। जिसमें जिला मुख्यालय से महेज 5 किलोमीटर दूर अंबुजा अडानी सीमेंट (Ambuja Adani Cement Plant Chhattisgarh) रवान संयंत्र में एक मजदूर की जख्मी होने की खबर आयी, आपको बता दे अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट के मेसर्स LNVT, सबकॉन्ट्रैक्टर मेसर्स कैरेली में काम करने श्रमिक मजदूर विजय पटेल उम्र-31 वर्ष, घायल हुए, बताया जा रहा कि मजदूर प्रीहीटर के पास जमीन पर साइक्लोन डक्ट के स्पाइडर कटिंग कार्य में लगे हुए थे, कार्य के दौरान समय एंगल जमीन पर फिसल गया और उनके बाएं पैर पर चोट लगा। जिससे उनका पैर चोटिल हो गया। घायल व्यक्ति को उचित चिकित्सा सेवा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Big accident in Ambuja Adani Cement Plant Baloda Bazar

इसे भी पढ़े- इंडियन आईल पेट्रोल पंप में बड़ा हादसा, करेंट लगने से पेट्रोल पंप कर्मचारी की मौत, Petrol पंप मालिक ने नही दिया पुलिस को सूचना

अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट में हुआ हादसा

Accident In Ambuja Adani Cement Plant: अडानी कंपनी के पीआर अधिकारी रामप्रसाद जैसवाल ने मजदूर के घटना होने की जानकारी दी है, बताया कि 19 मई लगभग 12:30 बजे रात में भाटापारा प्लांट में मेसर्स LNVT, सबकॉन्ट्रैक्टर मेसर्स कैरेली के श्रमिक विजय पटेल उम्र-31, प्रीहीटर के पास जमीन पर साइक्लोन डक्ट के स्पाइडर कटिंग कार्य में लगे हुए थे, उस दौरान घटना हुई जिसमें मजदूर के पैर में चोट आयी हैं। मरीज की स्थिति अभी सामान्य है, और चिकित्सा सेवा के बाद 3 से 4 दिनों के बाद छुट्टी दे दी जाएगी।

इसे भी पढ़े- शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

संयंत्र में कर्मचारियों को नहीं ले जाने दिया जा रहा मोबाईल

Accident In Ambuja Adani Cement Plant: अम्बुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में कर्मचारियों को नहीं ले जाने दिया जा रहा मोबाईल पिछले दिनों हुए हादसे के बाद सीमेंट संयंत्र की हठधर्मिता भी सामने आई है जहाँ अब कर्मचारियों को मोबाईल साथ लेकर जाने की अनुमति कंपनी प्रबंधन नहीं दे रहा है जिसके कारण मजदुरो में काफी आक्रोश व्याप्त है। मजदूर बताते हैं कि उन्हें बिना मोबाइल के बहुत समस्या होती हैं, घर मे बात नही हो पाती, जिससे हम कैसे है वो घर वाले नही जान पाते और हम घर वाले कैसे है वो नही जान पाते।

इसे भी पढ़े- पुलिसकर्मी की दादागिरी!! आव देखा-ना ताव, युवक को दनादन जड़े थप्पड़! पुलिस की मार से युवक का टूटा हाथों की उंगलियां, देखिए वीडियो

अंबुजा अडानी सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में कई बार हो चुके हैं हादसे

बता दें कि 9 माह पहले जिले के हिरमी में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में बड़ा धमाका हुआ था, जिसकी चपेट में आकर 3 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यहां भी ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था, जिसके चलते हादसा हुआ था। इसके पहले भी अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद लापरवाही जारी है।

Baloda Bazar: महानदी का सीना छलनी करने वालों पर चला कलेक्टर का बुलडोजर, अवैध रेत घाट पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई, सोता रहा खनिज विभाग -Illegal Mining In Baloda Bazar Chhattisgarh

 


बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?

बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?