Accident In Ambika Adani Cement Plant: अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में हुआ बड़ा हादसा, संयंत्र मे कार्यरत एक कर्मचारी की मौत, घटना को दबाने जुटा सीमेंट संयंत्र
पहले भी हो चुके हैं सीमेंट संयंत्र में अनेक हादसे
Chhattisgarh Talk/Baloda Bazar News: बलौदाबाजार जिले के अंबुजा आडानी सीमेंट संयंत्र रवान मे आज गुरुवार शाम हुए हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई है। घटना शाम पांच बजे के बाद की बताई जा रही है। मृतक का नाम सोहन साहू उम्र 55 ग्राम कुसमी थाना पलारी का निवासी बताया जा रहा है। घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने बताया कि घटना लगभग पांच बजे के आसपास की है जब सुचना मिली कि अंबुजा अडानी सीमेंट के रेल्वे साइडिंग मे हादसा हुआ है। जिसमें व्यक्ति को बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय लाया गया था जहाँ उसकी मौत हो गयी है घटना कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह पता लगाया जा रहा है। Accident In Ambika Adani Cement Plant
Accident In Ambika Adani Cement Plant: वही जिला चिकित्सालय की डाक्टर तृप्ति ने बताया कि मृतक का एक साईड की छाती धस गयी थी उसको यहाँ लाया गया हमने ईलाज करना प्रारंभ किया कि मौत हो गई ।
Job- आंगनबाड़ी में निकली बंफर भर्ती यहा करे आवेदन
Accident In Ambika Adani Cement Plant: वही अंबुजा अडानी सीमेंट के अधिकारी घटना की जानकारी नहीं दे रहे हैं आपको बता दे कि इसके पहले भी हादसा हुआ है पर सीमेंट संयंत्र घटना को दबाने की कोशिश में लगा रहता है। फिलहाल इस घटना में लापरवाही किसकी है यह पुलिस की जांच के बाद पता चल सकेगा।
संयंत्र में कर्मचारियों को नहीं ले जाने दिया जा रहा मोबाईल
Accident In Ambika Adani Cement Plant: अम्बुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में कर्मचारियों को नहीं ले जाने दिया जा रहा मोबाईल पिछले दिनों हुए हादसे के बाद सीमेंट संयंत्र की हठधर्मिता भी सामने आई है जहाँ अब कर्मचारियों को मोबाईल साथ लेकर जाने की अनुमति कंपनी प्रबंधन नहीं दे रहा है जिसके कारण मजदुरो में काफी आक्रोश व्याप्त है ।