राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार में अनोखा कृत्य आया सामने; जानिए किसकी टोपी किसकी सर? Chhattisgarh Excise department silent

Chhattisgarh Excise department silent: दरोगा की टोपी अपराधी के सर पर, रॉब झाड़ते वाटसअप स्टेटस लगाने वाले युवक को शह दे रहे है आबकारी अधिकारी
Chhattisgarh Excise department silent: दरोगा की टोपी अपराधी के सर पर, रॉब झाड़ते वाटसअप स्टेटस लगाने वाले युवक को शह दे रहे है आबकारी अधिकारी

दरोगा की टोपी अपराधी के सर पर, रॉब झाड़ते वाटसअप स्टेटस लगाने वाले युवक को शह दे रहे है आबकारी अधिकारी

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार में अनोखा कृत्य आया सामने; जानिए किसकी टोपी किसकी सर?

Chhattisgarh Excise department silent: छत्तीसगढ़ प्रदेश में ऐसा कृत्य सामने आ रहा जिसमे सर् किसी और का और शासकीय टोपी किसी और के सर्, मामला बलौदाबाजार भाटापारा (Baloda Bazar Bhatapara) जिले का है जहां पर आबकारी विभाग (Excise Department) के एक आबकारी उपनिरीक्षक अधिकारी का टोपी पहने एक लड़के का फोटो वायरल हो रहा है, और फ़ोटो क्लिप कर लड़के के द्वारा अपने स्टेटस पर फोटो लगाया हुआ नजर आया, और अपने आप को समझ रहा है अधिकारी क्योंकि अभी आचार संहिता है और अधिकारी के कुर्सी में बैठकर उसके ही टोपी को पहन कर स्टेटस रखना आखिर क्या साबित करता है? यह देखने वाली बात है और इस घटना के बारे में आबकारी अधिकारी (Excise Department) चुपी साधे बैठे है और अधिकारी क्या बोलते हैं जानते हैं. लेकिन लड़के का क्या रौब है साहब, वह प्रशासन की नियमों को तरतार कर बैठे साहब अपने आप को आबकारी विभाग (Excise Department In Baloda Bazar) का अधिकारी बता रहे है! लड़के के सर् पर टोपी ही नही कुर्शी पर बड़े आराम से बैठा दिख रहा. क्या जिम्मेदार अधिकारी के संरक्षण में ऐसा हो रहा? यह सवाल हर किसी के मन मे उठ रहा होगा. Chhattisgarh Baloda Bazar Excise department silent

आखिर कौन हैं यह लड़का जिसने अधिकारी की टोपी पहने कुर्सी पर बैठा हुआ है?

इस लड़के का नाम गोरेलाल नवरंगे है जिन्हे लोग भूरुवा सर के नाम से जानते हैं यह लड़का काफी लंबे समय से आबकारी विभाग के साथ आने जाने काम करते है वही उसको मार्ग प्रशस्त करने का कार्य भी करते हैं चुकी पूर्व में यह लड़का एक एमपी शराब के विक्रय करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. तो समझ सकते हैं कि क्षेत्र में इसका कितना पहचान हैं, शराब कोचीयों के क्षेत्र में कितना पहचान रहा होगा?

इसे भी पढ़े- कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में जमकर हेराफेरी!! आबकारी विभाग में चमक रहा ध्रुव तारा, शराब माफियाओं से कार्यवाही कम रंगदारी ज्यादा, नही हैं कैबिनेट मंत्री का डर??

सूत्र यह भी बताता हैं कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के अच्छे संबंध होने के चलते, जिसका भरपूर लाभ लेते हुए बलौदाबाजार जिले के सभी क्षेत्रों में शराब विक्रय करने वाले ठेकेदार लोगों के साथ उन के साथ अच्छा संबंध होने के कारण अवैध तरीके से लाभ उठा रहे हैं. जो कि आबकारी अधिकारी (Excise Department In Baloda Bazar) के साथ छापेमारी कार्यवाही कराने मुखबिर का काम करने के साथ-साथ अवैध वसूली का भी काम किया जाता है. जिसका कई बार शिकायत हो चुका है लेकिन कोई ठोस प्रमाण न होने के कारण लोग चुप हो जाते हैं. अब आप खुद ही सोचे जिसके सर् पर जिम्मेदार अधिकारी का हाथ हो उसके ही संरक्षण में कार्य करने वाले लड़के के ऊपर आबकारी विभाग क्यो कार्यवाही करना चाहेगा? Chhattisgarh Baloda Bazar Excise department silent

यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस प्रकार कार्यवाही नहीं होती है तो अधिकारियों का संरक्षण में होता है यह बात किसी से छुपी नहीं है. क्योंकि एक अपराधी व्यक्ति को शराब प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा कर्मचारी रखा गया है और यह जो है अधिकारी के निजी संपत्ति जो प्रशासनिक शासकीय है उसका दुरुपयोग कर रहे है जो फोटो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है अब देखने वाली बात यह होगी की खबर प्रकासन के बाद शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी क्या एक्शन लेते हैं? या पक्षपात करते हुए कोई बहाना बनाते हैं यह आने वाला समय ही बताएगा तब तक के लिए बने रहे.

आखिर कैसे राजस्व मंत्री का क्यो नही हैं किसी को डर?

छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रेस वार्ता कर कहा था कि उन्होंने साफ शब्दों में अवैध शराब और संलिप्त शराब कोचियों को लेकर चेतावनी दी थीं. और कहा था कि अवैध शराब, कोचियों और जुए सट्टे का कारोबार करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, चाहे भाजपा के हो या कांग्रेस के हो अवैध कार्य करने वाले पर कार्रवाई होगी. समाज सुरक्षित रहे, माता बहने सुरक्षित रहे मेरा पहला कर्तव्य है. क्या लोगो को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा (Cabinet Minister Tank Ram Verma) का कोई डर नही?? तभी तो बेधड़क लगातार ऐसा कृत्य सामने आते रहे, अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे लापरवाह अधिकारी जिसमे अपनी टोपी छोड़ी उस पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा क्या कड़ी कार्यवाही करेंगे? या फिर मौन साधेंगे यह तो देखने वाली बात होगी.

इसे भी पढ़े- शराब की ‘होम डिलीवरी’ कराने वाले कांग्रेसी कर रहे हड़ताल!! जानिए कांग्रेस विधायक के इस हड़ताल के पीछे की पूरी सच्चाई?

क्या अधिकारी को इस प्रकार लापरवाही बरतना चाहिए?

अब सोचने वाली बात यह है कि जो भी संबंधित अधिकारी है क्या उसे इस प्रकार अपने फर्ज के खिलाफ कार्य करना उचित है जो की महत्वपूर्ण अधिकार के अंतर्गत अपने वर्दी के साथ इस प्रकार छेड़खानी करना या कहीं पर छोड़ देना जिसका उपयोग कोई कर रहा हो वो भी उसी अधिकारी के कक्ष में बैठकर, क्या यह उचित है वह भी आचार संहिता में? Chhattisgarh Baloda Bazar Excise department silent

इस प्रकार की कई और अन्य मुद्दे हैं

इसी प्रकार पहले भी बलौदाबाजार (Baloda Basar) जिले में घटित हो चुका हैं, टोपी का मामला पिछले वर्ष भी आया था जब आबकारी विभाग की टीम डमरू खैरी गांव में गई थी, जहां पर कच्ची महुआ शराब बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई थी. वहां जिनके घर कार्यवाही की गई थी उनके द्वारा सत्यनारायण चेलक के द्वारा थाने में इस प्रकार शिकायत किया गया था, कि अधिकारी के द्वारा उनके यहां 52000 की चोरी की गई थी. चोरी की लापरवाही में अपना टोपी घर में ही भूल गया था. जिसक़ी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया. सरकार बदल गयी लेकिन अब सोचिए जब ऐसे चोरों पर कार्यवाही नही हो पायी तो जिले में ना जाने और कितने मामले घटित होंगे जिसे डर के वजह से शिकायत नही किया गया होगा.

इसे भी पढ़े- शराब की सीसी में मिला कीड़ा: खरीदने के बाद पढ़ी नजर, सेल्समैन बोला-नही लूंगा वापिस छानकर पियो, ग्राहकों को नही दिया जाता बिल

भूपेश बघेल के शासनकाल में भेंट मुलाकात में किया गया था शिकायत

Chhattisgarh Baloda Bazar Excise department silent: मामला यहां तक बढ़ गया था कि जब कांग्रेस की शासन काल थी तो भूपेश बघेल जी के द्वारा भेंट मुलाकात का कार्य काम समस्त विधानसभा क्षेत्र में दो-दो जगह किया गया था जिसमें सत्यनारायण चेलक जो की उसकी पत्नी भाजपा से जनपद सदस्य थी. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Ex CM Bhupesh Baghel) के द्वारा कहा गया था की जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी जो अब तक कार्यवाही नहीं हुई है. अब देखते हैं भाजपा की शासन काल में जो की डबल इंजन की सरकार है वहां इस प्रकार की शिकायतों का कार्यवाही किस तरीके से किया जाता है. क्योंकि लगातार लेनदेन व अवैध वसूली की शिकायतें लोग लगातार कर रहे हैं अब देखते हैं की इस प्रकार बेपरवाह अधिकारी कर्मचारी शासन प्रशासन क्या एक्शन लेते हैं?