एक पुलिस ऐसा भी, घायल को अपने कार से पहुंचाया हॉस्पिटल।

Img 20240718 Wa0041

छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ कोरबा  :-  कोरबा पुलिस का मानवीय चेहरा आया फिर सामने अज्ञात लाश की विधि पूर्वक अंतिम संस्कार के बाद, 17 जुलाई रात 10:30 बजे को सर्वमंगला चौकी से प्रभारी विभव तिवारी अपने घर के लिए निकले थे की बरमपुर रोड पर देखे की रास्ते में बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया था लोग मूक दर्शक बने देख रहे थे, तभी प्रभारी अपनी कार से उतर कर लोगो की मदद से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अपनी कार में बिठा कर मेडिकल कॉलेज कोरबा में लाकर भर्ती किए, जिससे समय पर घायल व्यक्ति को इलाज मिल सका, निश्चित ही इस प्रकार के कदम आम जनता भी उठाए तो लोगो की जान बचाई जा सकती है।