जिस बिल का सात साल पहले हो चुका था भुगतान, उसी बिल को लेकर बिजली विभाग में उपभोक्ता को थमाया नोटिस, आखिर चूक हुई कहा?

जिस बिल का सात साल पहले हो चुका था भुगतान, उसी बिल को लेकर बिजली विभाग में उपभोक्ता को थमाया नोटिस, आखिर चूक हुई कहा?
जिस बिल का सात साल पहले हो चुका था भुगतान, उसी बिल को लेकर बिजली विभाग में उपभोक्ता को थमाया नोटिस, आखिर चूक हुई कहा?

जिस बिल का सात साल पहले हो चुका था भुगतान, उसी बिल को लेकर बिजली विभाग में उपभोक्ता को थमाया नोटिस, आखिर चूक हुई कहा?

लतीफ मोहम्मद/गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अनोखा मामला देखने को मिल रहा बता दे कि सात साल पहले बकाया बिल पटाने के बावजूद ठेकेदार को बिजली विभाग ने लोक अदालत में हाजिर होने का फरमान जारी करा दिया है। नोटिस मिलने के बाद ठेकेदार सकते में हैं, वहीं इस मामले में अफसर पहले मामला पुराना बताकर पल्ला झाड़ते रहे, फिर ठेकेदार ने भुगतान रसीद दिखाया तो अफसर ने लिपकीय त्रुटि बताकर दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

बता दें कि 21 सितंबर को अपर जिला न्यालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। बकायदारों से समझौता करने बिजली विभाग ने सभी को नोटिस देकर अधिक्वक्ता के साथ उपस्थित होने का फरमान जारी किया है। नेशनल लोक अदालत की एक नोटिस गरियाबंद के सिविल कॉन्टेक्टर हेमचंद देवांगन को भी मिला है,देवांगन इस नोटिस को देख सकते में आ गए। नोटिस में 2015 में आमदी स्कूल भवन निर्माण में लिए गए टेंपररी कनेक्शन का जिक्र था, जिसमें कहा गया था कि बिजली का बकाया बिल 22404 रुपए का भुगतान नहीं किया गया है, इसी बकाया के भुगतान के लिए नेशनल लोक अदालत में पूर्व वाद प्रस्तुत किया गया है, भुगतान करने अथवा सक्षम अधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखने कहा गया है।

नोटिस: बिजली का बकाया बिल 22404 रुपए का भुगतान नहीं किया गया
नोटिस: बिजली का बकाया बिल 22404 रुपए का भुगतान नहीं किया गया

छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर का असर, राजस्व मंत्री वर्मा के गृह जिले में आदिवासी बच्चो के साथ अत्याचार, शिक्षक ने की छात्रा से छेड़छाड़ यह कैसी शिक्षा? FIR और अब कार्रवाई

जरूरत पड़ी तो थाने में करुंगा शिकायत – ठेकादार

नोटिस मिलने के बाद ठेकेदार हेमचंद गरियाबंद में बिजली विभाग के सहायक अभियंता गणेश प्रसाद बारले से मुलाकात किया, पहले तो वे पुराना मामला बताकर पल्ला झाड़ लिए, लेकिन ठेकदार ने जब भुगतान रसीद दिखाया तो अफसर ने मामले में लिपकीय त्रुटि बताकर दोषियों पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया। बारले ने कहा कि जरूरत पड़ी तो प्राथमिकी रिपोर्ट भी दर्ज कराएंगे।

शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट -fake marksheets Scem in Education Department

क्या आप भी टिफिन मंगाते हैं? तो हो जाइये सावधान!! छत्तीसगढ़ में टिफिन का बिल स्वास्थ्यकर्मी को भरना पढ़ा 11 लाख!! -Chhattisgarh sex racket busted

error: Content is protected !!