Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

सर्वमंगला मंदिर प्रांगण में निकला साप, साप को देखने के लिए लगी भिड़ ,जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू।

Img 20231018 Wa0332

छत्तीसगढ़ टॉक कोरबा :- कोरबा जिले में लगातार साप निकलने की घटना सामने आ रही है,जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लगातार साप निकलने की जानकारी सामने आते रहती हैं, हाल ही के कुछ दिनों में जिले के वरिष्ट अधिकारियों के घरों के साथ शहर के प्रतिष्ठित जगहों में साप निकलने की घटना सामने आई हैं फिर एक बार जिले के आस्था के रुप में विराजमान मां सर्वमंगला मंदिर के प्रांगण में आरती उपाधाय नामक महिला को नारियल दुकान में एक साप घुसता हुआ दिखाई जिसके बाद वो लोग डर से दूर खड़े हो गए, प्रत्यक्ष दर्शी लोगों का कहना था साप छोटा हैं और जहरीला हैं जिसके कारण किसी की हिम्मत नहीं हुई साप के पास जाकर देखने की, नवरात्रि का चौथा दिन था लिहाजा लोगों की भिड़ लगी हुई थीं, किसी अनहोनी की आशंका से रेस्क्यू टीम को सूचना देना ही उचित समझा जिसके फौरन बाद इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया हालात के नजाकत को भांपते हुए सारथी ने जल्दी ही पहुंचने की बात कही और साप पर नज़र रखने की बात कहीं फिर थोड़ी  बाद मंदिर में पहोंच कर साप का रेस्क्यू किया गया और बताया यह जहरीला सांप नहीं हैं बल्की धमना का बच्चा हैं अक्सर लोग धोखा खा जाते हैं, फिर उसको रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया तब लोगों ने राहत भरी सास लिया और जितेंद्र सारथी और सौरव श्रीवास का धन्यवाद ज्ञापित किया फिर साप को नदी तरफ छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने बताया वाहा पर खड़े आधे से अधिक लोगों ने कहा यह साप जहरीला हैं जो की घोड़ा करैत हैं, इस बात से यह स्पष्ट है लोगों को सांपो की पहचान नहीं हैं और न हीं वास्तविक जानकारी हैं, जिसके कारण लोग बहुत डर जाते हैं।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा

हेल्प लाइन नंबर

8817534455,7999622151

 

Leave a Comment