fake marksheets Scem in Chhattisgarh Education Department: बेरोजगारी (Unemployment) के दौर में कई युवा अपनी मार्कशीट और डिग्रियां लेकर भटक रहे हैं, लेकिन बलौदाबाजार भाटापारा जिले (Baloda Bazar Bhatapara District) में एक शासकीय विद्यालय से मार्कशीट बनवाकर दो लोग ने नौकरी हासिल कर ली. ये नौकरी कोई प्राइवेट जॉब (Private Job) नहीं थी, बल्कि सरकारी नौकरी (Government Job) कर रहे. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सूचना के अधिकार (RTI) के तहत जानकारी मांगी गयी। तब मामले का खुलासा हुआ। फिरहाल दोनो अभी शासकीय नौकरी कर रहे, जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को किया गया हैं।
भीतरी सूत्र बताते हैं कि शासकीय प्राथमिक शाला गिरोधपुरी के प्रधानपाठक बंजारे ने एक मार्कशीट बनाने के पीछे डेढ़ से 2 लाख रुपय वसूली कर शासकीय दस्तावेज में हेर फेर कर मार्कशीट बनाते हैं, हमे तो मालूम ही नही चलता अगर अगस्त 2023 में RTI नही लगायी होती। –fake marksheets Scem in Chhattisgarh Education Department
आरटीआई से हुआ खुलासा
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले (Baloda Bazar Bhatapara District) में संध्या सतनामी ने आंगनबाड़ी सहायिका (Anganwadi Assistant) के पद पर बरेली में नौकरी कर रही, जबकि दूसरा रूपेश कुमार सतनामी वर्तमान में कार्यलय कलेक्टर महासमुंद (Collector Office Mahasamund) में नौकरी कर रहा है.
कैसे हुआ पूरा मामले का खुलासा??
बलौदाबाजार जिले के शासकीय प्राथमिक शाला गिरोधपुरी में कक्षा पांचवी व आठवीं की फर्जी मार्कशीट भंडा तब फूटा जब अगस्त 2023 में सूचना के अधिकार (RTI) के तहत वर्ष 2008 से 2016 तक की कक्षा पांचवी व आठवीं की मार्कशीट व रजिस्टर की प्रति मांगी गयी, परीक्षा सत्र 2008 में कक्षा आठवीं की परीक्षाफल पंजी गिरोधपुरी प्रधान पाठक के द्वारा प्रदान किया गया था। जिसमें सत्र 2008 में 25 परीक्षार्थीयो का नाम शामिल था जिसमे 24 बच्चों ने हिस्सा लिया और एक अनूपस्थित था। परंतु सूचना के अधिकार (RTI) के तहत महिला बाल विकास विभाग कसडोल में ग्राम पंचायत बरेली में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती में संध्या सतनामी पिता घासीराम सतनामी सत्र 2008 मार्कशीट शासकीय प्राथमिक शाला गिरौदपुरी से प्रधान पाठक के द्वारा दिया गया जानकारी में जिसमें अंकसूचि के सरल क्रमांक 27 में 92% है । जबकि पूर्व में दिए गए परीक्षा फल पंजी में नाम ही नहीं है। जिसे आप नीचे देख सकते हैं???? fake marksheets Scem in Chhattisgarh Education Department ????????
fake marksheets Scem in Chhattisgarh Education Department: इसी तरह सरल क्रमांक 25 में कल्याणी पिता गोवर्धन अहिवार की 96% व क्रमांक 26 में विनोद कुमार पिता लहुर सिंह घासी का 98% फर्जी जोड़ा गया है इसी तरह वर्ष 2008 में रूपेश पिता शंकर लाल का 99.83 प्रतिशत पांचवी और आठवीं में 2011 स्वधाई के में रूपेश कुमार सतनामी पिता शंकर लाल सतनामी 99.95% फर्जी अंक सूची बनाकर वर्तमान में महासमुंद जिले के कार्यलय कलेक्टर महासमुंद में वाहन चालक के पद में कार्यरत है। संध्या का नाम 2024 के RTI में कैसे आया? लेकिन शासकीय प्राथमिक शाला गिरोधपुरी में कक्षा पांचवी व आठवीं 2008 के रजिस्टर में कही भी रूपेश सतनामी का नाम शामिल नही है जिसे आप ऊपर दिए गए रजिस्टर पर साफ देख सकते हैं, लेकिन उसी स्कूल से उसकी मार्कशीट बनी है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।????
इसका खुलासा तब हुआ जब सूचना के अधिकार (RTI) के तहत जानकारी मांगी जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार गिरौदपुरी के प्रधान पाठक गिरौदपुरी के द्वारा दिए गए परीक्षाफल पंजी में इन सभी का कोई नाम नहीं था। जानकारी के अनुसार इसका में मुख्य सरगना के द्वारा और कई विभागों में गिरौदपुरी स्कूल के नाम से फर्जी अंक सूची बनाकर फार्म भर गया है।
fake marksheets Scem in Chhattisgarh Education Department: अब सोचने वाली बात यह हैं कि कैसे शासकीय विद्यालय में भी जिला शिक्षा अधिकारी के नाक के निचे से यह फर्जीवाड़ा का काम चल रहा हैं फर्जी डिग्री से सरकारी नौकरी भी मिल जा रही लेकिन किसी को कैसे भनक नही लगी?? यह अपने आप मे बड़ा सवाल हैं।
इसे भी पढ़े- बलौदाबाजार जिले में गली मुहल्ले में बेधड़़क बिक रही अवैध शराब….!! दारू कोचियों को किसका मिल रहा संरक्षण??
fake marksheets Scem in Chhattisgarh Education Department: सूचना के अधिकार (RTI) लगाने वाले पत्रकार का कहना है कि मैंने RTI से साल 2008 से 2016 तक कि जानकारी मांगी जिसमे मार्कशीट व परीक्षा फल रजिस्टर की कॉपी मिली जिसमे वर्ष 2023 के RTI में 24 लोग का नाम शामिल था जिसमे संध्या सतनामी और रूपेश सतनामी का नाम रजिस्टर में नही हैं जबकि दोनो का मार्कशीट हैं, वर्ष 2024 में जब दोबारा सूचना का अधिकार लगाया तब उस रजिस्टर में 24 के जगह 26 स्टूडेंट्स का नाम शामिल था। जिसमे संध्या सतनामी का नाम शामिल हैं रूपेश सतनामी का नाम कही नही दिखा लेकिन RTI के तहत मुझे उसका भी मार्कशीट की कॉपी मिली, सभी दस्तावेज को मैन बलौदाबाजार जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती को सौप कर शिकायत कर दिया हैं, और मैं चाहता हु की ऐसे फर्जी काम करने वाले प्रधानपाठक व फर्जी मार्कशीट लेकर शासकीय नौकरी हासिल करने वालो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। -जगजीवन नवरंगे, क्षेत्रीय पत्रकार लवन
fake marksheets Scem in Chhattisgarh Education Department: इस मामले का उजागर छ्त्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम ने बड़ी प्रमुखता से उठाया हैं। इस पर बलौदा बाजार भाटापारा जिला प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी इस पर संज्ञान लेते गंभीरता से जांच करते हैं या फिर मौन साधते हैं? यह तो देखने वाली बात होगी। जिले के मुखिया कलेक्टर कुमार लाल चौहान से बात कर खबर का पुनः प्रसारण किया जाएगा….
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहने के लिए- क्लिक करें