बलौदाबाजार में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: 350 कट्टा अवैध धान जब्त, बिचौलियों पर सख्त नजर

बलौदाबाजार में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: खाद्य विभाग ने 350 कट्टा अवैध धान किया जब्त, बिचौलियों पर सख्त नजर (Chhattisgarh Talk)
बलौदाबाजार में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: खाद्य विभाग ने 350 कट्टा अवैध धान किया जब्त, बिचौलियों पर सख्त नजर (Chhattisgarh Talk)

बलौदाबाजार धान खरीदी वर्ष 2025-26 की तैयारी के बीच प्रशासन ने अवैध धान भंडारण और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की। पांच स्थानों से 350 कट्टा अवैध धान जब्त…

रायपुर: बलौदाबाजार जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की धान खरीदी शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने अवैध भंडारण और परिवहन पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन की सघन जांच कार्रवाई में मंगलवार को पांच अलग-अलग स्थानों से कुल 345 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया है। जिला खाद्य विभाग और मंडी अधिकारियों की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर की। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जिले में लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ बिचौलिए किसानों से कम दाम पर धान खरीदकर अवैध रूप से गोदामों में जमा कर रहे हैं ताकि खरीदी केंद्र खुलने पर उसे वैध धान के रूप में बेचा जा सके।


बलौदाबाजार धान खरीदी 2025: पांच जगहों पर दबिश, 345 कट्टा धान जब्त

जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार –

  • कसडोल मंडी क्षेत्र के ग्राम असनींद निवासी गणेश राम पटेल के प्रतिष्ठान से 60 कट्टा धान जब्त हुआ।
  • सेल गांव निवासी प्रेम लाल साहू के प्रतिष्ठान से 50 कट्टा धान बरामद किया गया।
  • बलौदाबाजार मंडी क्षेत्र के खोरसीनाला (पनगांव) स्थित यहोवा ट्रेडर्स से 125 कट्टा धान जब्त हुआ।
  • रसेड़ी गांव स्थित निषाद ट्रेडर्स से 50 कट्टा धान जब्त किया गया।
  • वहीं सिमगा मंडी क्षेत्र के ग्राम किरवई निवासी पूरन लाल साहू से 60 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

इन सभी मामलों में मंडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत पंचनामा तैयार कर कार्रवाई दर्ज की गई है।


बलौदाबाजार धान खरीदी 2025: कलेक्टर ने जारी किए सख्त निर्देश

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जिले में किसी भी स्तर पर अवैध धान का भंडारण या परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खरीफ विपणन सीजन शुरू होने से पहले ऐसे बिचौलियों पर सख्त नजर रखी जा रही है, जो किसानों से सस्ते में धान खरीदकर सरकारी खरीदी में बेचने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा, “धान खरीदी व्यवस्था की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर तहसील में अलग-अलग जांच टीमें बनाई गई हैं। अवैध गतिविधियों की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई होगी।”


12 स्थानों पर चेकपोस्ट स्थापित

अवैध धान के परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में 12 स्थायी चेकपोस्ट बनाए गए हैं। इन पर मंडी, सहकारिता और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनका मुख्य उद्देश्य जिले की सीमाओं से बाहर या अंदर हो रहे संदेहास्पद धान परिवहन की निगरानी करना है। इसके अलावा ग्राम स्तर पर कोटवारों और पटवारियों को भी सक्रिय किया गया है, ताकि खेतों से सीधे धान की अवैध खरीदी या ढुलाई की सूचना तुरंत प्रशासन तक पहुंचे।


बिचौलियों पर प्रशासन की पैनी नजर

प्रशासन ने साफ किया है कि धान खपाने वाले कोचियों और बिचौलियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अधिकारी अब गांव-गांव जाकर यह जांच रहे हैं कि कहीं कोई व्यक्ति किसानों से अवैध रूप से धान तो नहीं खरीद रहा। पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य विभाग के पुनीत वर्मा खाद्य अधिकारी ने बताया कि कई बार बिचौलिए छोटे किसानों से नकद में धान खरीदकर सरकारी केंद्रों में उसी धान को किसानों के नाम से बेचने की कोशिश करते हैं। प्रशासन अब इस पर पूरी तरह रोक लगाने की दिशा में काम कर रहा है।


बलौदाबाजार धान खरीदी 2025: तैयारी तेज

जिला प्रशासन के अनुसार, खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए जिले में सभी सहकारी समितियों में तैयारी लगभग पूरी है। धान खरीदी केंद्रों की मरम्मत, तौल मशीनों की जांच और टोकन व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, ताकि खरीदी के समय किसी को परेशानी न हो।

कलेक्टर दीपक सोनी ने स्पष्ट कहा कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता या फर्जीवाड़े पर शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी।


ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी सतर्कता

कसडोल, सिमगा और बलौदाबाजार के ग्रामीण इलाकों में कार्रवाई की खबर फैलने के बाद प्रशासन के प्रति लोगों में सतर्कता बढ़ी है।
कई व्यापारियों ने खुद अपने गोदामों की सफाई कर धान को वैध दस्तावेजों के साथ रखने की कवायद शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की सख्ती से बिचौलियों का हौसला कमजोर पड़ा है।


धान खरीदी सीजन की शुरुआत से पहले जिला प्रशासन की यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि कोई भी व्यक्ति बिचौलिया बनकर किसानों का नुकसान नहीं कर सकेगा। अवैध भंडारण और धान खपाने वालों के खिलाफ अब हर स्तर पर निगरानी बढ़ाई जा रही है। कलेक्टर ने साफ कहा है कि “धान खरीदी किसान का अधिकार है, व्यापारियों का धंधा नहीं।”


📍बलौदाबाजार से केशव साहू की ग्राउंड रिपोर्ट

चंद्रकांत वर्मा, संपादक – ChhattisgarhTalk.com
✉️ chhattisgarhtalk@gmail.com | ☎️ +91 9111755172


हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

छत्तीसगढ़ टॉक की रिपोर्टिंग फिर सच, ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा, करोड़ों का ट्रांजेक्शन, आरोपी हाईटेक

महिला प्रधानपाठिका निलंबित: Chhattisgarh Talk की खबर का असर

छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर का असर: Indian Oil ने पीड़ित को दिया 20 लाख रुपय का चेक, Chhattisgarh Talk को किया धन्यवाद, जानिए मामला

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

Chhattisgarh Talk की खबर का असर: तहसीलदार कुणाल सेवईया निलंबित, किसान आत्महत्या प्रयास मामले में बड़ा एक्शन!


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

https://chhattisgarhtalk.com/the-collector-made-a-big-impact-of-the-news-of-chhattisgarh-talk-the-inquiry-committee-became-the-voice-of-the-villagers-struggling-with-water-crisis/

error: Content is protected !!