



भाटापारा की प्रतिष्ठित शास्त्रार्थ एकेडमी ने CBSE और CGBSE बोर्ड में शानदार परिणाम देते हुए जिले का नाम रोशन किया। टॉपर्स को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
बलौदाबाजार-भाटापारा: शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और कॉन्सेप्ट क्लैरिटी की मिसाल बन चुकी शास्त्रार्थ एकेडमी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत, मार्गदर्शन और मजबूत शिक्षा प्रणाली के संगम से सफलता के शिखर को छुआ जा सकता है। विगत 10 वर्षों से लगातार जिला, ब्लॉक और स्कूल टॉपर्स देने वाली यह प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था इस वर्ष भी अपनी परंपरा को कायम रखते हुए CBSE और CGBSE दोनों बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन के साथ जिले का नाम रोशन किया है।
CBSE 12वीं: यश ने रचा इतिहास, दिशा और समीर ने भी बढ़ाया मान
इस वर्ष CBSE 12वीं परीक्षा में यश चौबे ने 95% अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। यश की इस उपलब्धि पर न केवल एकेडमी बल्कि पूरा नगर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वहीं दिशा देवांगन ने 93.2% और समीर बघेल ने 90% अंक अर्जित कर टॉपर्स की सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
CBSE 10वीं: प्रथा, अनुराग और प्रियांशी की तिकड़ी ने मचाया धमाल
10वीं कक्षा के परिणाम भी बेहद सराहनीय रहे। प्रथा टोटवानी ने 95.2% अंकों के साथ न सिर्फ अकादमी बल्कि स्कूल में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अनुराग जायसवाल ने 95% के साथ स्कूल टॉप किया, जबकि प्रियांशी चिमनानी ने 93.3% अंक अर्जित कर सफलता की कहानी लिखी।
CGBSE इंग्लिश मीडियम: ब्लॉक टॉपर्स बने विशाल और नीलम
छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) के इंग्लिश मीडियम वर्ग में भी शास्त्रार्थ एकेडमी के विद्यार्थियों ने अपना दबदबा कायम रखा। 12वीं में विशाल साहू ने 90% अंकों के साथ ब्लॉक टॉप किया, जबकि 10वीं में नीलम साहू ने 94.84% के साथ अपने नाम का परचम लहराया। इन दोनों विद्यार्थियों की उपलब्धि से ब्लॉक स्तर पर एकेडमी का गौरव और बढ़ा है।
प्रतिभा छात्र सम्मान समारोह: जहां मेहनत को मिली पहचान
एकेडमी द्वारा आयोजित प्रतिभा छात्र सम्मान समारोह में इन सभी होनहार विद्यार्थियों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और स्नेह-सम्मान के साथ मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का माहौल प्रेरणादायक और भावुकता से भरा रहा, जहां हर चेहरे पर गर्व और उपलब्धि की चमक दिख रही थी।
मुख्य अतिथि प्राचार्य संजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सफलता के बाद भी विनम्र बने रहने और आगे की पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा – “सिर्फ अच्छे अंक लाना ही नहीं, अच्छे इंसान बनना भी हमारी शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए।”
कॉन्सेप्ट क्लैरिटी और निरंतर अभ्यास है सफलता की कुंजी: टीचर अनुराग
एकेडमी के वरिष्ठ शिक्षक अनुराग शर्मा ने कहा, “हम सिर्फ पढ़ाते नहीं, सोचने की शक्ति विकसित करते हैं। जब शिक्षक की मेहनत, सही दिशा और विद्यार्थी की लगन एक साथ जुड़ती है, तब परिणाम असाधारण आते हैं।”
उन्होंने शास्त्रार्थ एकेडमी के सफलता मंत्र को तीन शब्दों में समेटा – कॉन्सेप्ट क्लैरिटी, क्वालिटी एजुकेशन और पर्सनल गाइडेंस।
सम्मान समारोह में उपस्थित रहे गणमान्यजन
इस अवसर पर शिक्षक अनुराग की माता तिलोत्तमा शर्मा, शिक्षिका निधि शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी नरेश शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, घनश्याम देवांगन सहित अनेक अभिभावक, शिक्षा प्रेमी और गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए एकेडमी ने आगामी वर्षों में और बेहतर परिणाम देने का संकल्प दोहराया।
शास्त्रार्थ एकेडमी – जहां शिक्षा बनती है सफलता की नींव
भाटापारा की शास्त्रार्थ एकेडमी अब सिर्फ एक कोचिंग संस्थान नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सपनों का केंद्र बन चुकी है। यहाँ सिर्फ अंक नहीं, आत्मविश्वास, सोच और दिशा दी जाती है। इस वर्ष के परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मार्गदर्शन सटीक, तो सफलता सिर्फ मंज़िल नहीं – आदत बन जाती है।
📢 आपके पास भी कोई जानकारी या शिकायत है?
संपर्क करें: chhattisgarhtalk@gmail.com | 9111755172
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now
- विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172
-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)
ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!
Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?
आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान