बेमेतरा में धान खरीदी से पहले बड़ी कार्यवाही, 2 संदिग्ध ट्रकों में 600 क्विंटल धान जब्त,

बेमेतरा में धान खरीदी से पहले बड़ी कार्यवाही, 2 संदिग्ध ट्रकों में 600 क्विंटल धान जब्त,
बेमेतरा में धान खरीदी से पहले बड़ी कार्यवाही, 2 संदिग्ध ट्रकों में 600 क्विंटल धान जब्त,

बेमेतरा में धान खरीदी से पहले बड़ी कार्यवाही, 2 संदिग्ध ट्रकों में 600 क्विंटल धान जब्त,

अरुण पुरेना, बेमेतरा। प्रदेश मे 14 नवम्बर से धान खरीदी से शुरू होनी है। इससे पहले बेमेतरा जिला मे खाद्य विभाग, मंडी बोर्ड एवं राजस्व विभाग के संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए धान परिवहन करते हुए दो ट्रक को पकड़ा है। जिसमे दोनों ट्रकों मे 30-30 टन धान कुल 60 टन धान भरा हुआ है। जिसे जप्त कर कार्रवाई किया गया है।
जानकारी के अनुसार दोनों ट्रक सीहोर मध्यप्रदेश से ट्रक क्रमांक MH24 AU 7181 व MH16 CD 4949 में 30-30 टन धान लेकर बेमेतरा जिला के बेरला स्थित धन लक्ष्मी राईस मिल ले जा रहे थे। सूचना पर बेमेतरा खाद्य विभाग, मंडी बोर्ड एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दोनों संदिग्ध ट्रक को पकड़कर वाहन में लदे 600 क्विंटल धान को जप्त किया है। जिसे पुलिस सुरक्षा में कोतवाली परिसर में धान से लदा वाहन को रखा गया है।

वही खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे ने कहा की जिले में अन्य स्टेट से धान परिवहन की सूचना मिली थी। जहाँ बेमेतरा बाईपास चोरभट्टी के पास ट्रक को धान परिवहन करते पकड़ा गया है। जिसे जप्त कर दस्तावेजों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।वहीं आगे भी धान खरीदी अधिनियम के तहत लगातार मुस्तैद के साथ कार्रवाई की जाएगी। ताकि जिले में किसी भी तरह से धान की अवैध परिवहन व बिक्री न हो।

Leave a Comment