छत्तीसगढ़ में बवाल: थाना के अंदर ही मिल गयी पुलिस को धमकी, भाजपा नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा मेरे से बड़ा “गुंडा” कोई नहीं

छत्तीसगढ़ में बवाल: थाना के अंदर ही मिल गयी पुलिस को धमकी, भाजपा नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा मेरे से बड़ा "गुंडा" कोई नहीं, देखिए Exclusive Video
छत्तीसगढ़ में बवाल: थाना के अंदर ही मिल गयी पुलिस को धमकी, भाजपा नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा मेरे से बड़ा "गुंडा" कोई नहीं, देखिए Exclusive Video

छत्तीसगढ़ में बवाल: थाना के अंदर ही मिल गयी पुलिस को धमकी, भाजपा नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा मेरे से बड़ा “गुंडा” कोई नहीं, देखिए Exclusive Video

Exclusive News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक के बाद एक बवाल सामने आ रहा है, ताजा मामला बलौदाबाजार जिओए के पलारी थाना क्षेत्र का हैं जहाँ पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद को “बड़ा गुंडा” बताते हुए कहा कि उनके इलाके में कोई उनसे बड़ा नहीं है। बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना में भाजपा नेता और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया। यह बयान तब आया जब भाजपा के जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ देर रात थाने में हंगामा कर रहे थे। पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा ने भाजपा के सत्ताधारी नेता के समर्थन में कानून को ताक पर रखते हुए धमकियां दीं और प्रशासनिक अधिकारियों को दबाव में लाने की कोशिश की।

भाजपा जनप्रतिनिधियों और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी

जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यक्रम के बाद भाजपाइयों ने पलारी थाने के सामने दारू पार्टी शुरू कर दी। पार्टी के दौरान गाड़ी में तेज साउंड में गाना बजाने और पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा के साथियों के साथ शराब पीकर नाचने को लेकर पुलिस से विवाद हुआ। मामला बढ़ते हुए भाजपा जनप्रतिनिधियों और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी तक पहुंच गया। घटना की वजह से पुलिस थाना छावनी बन गया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानेदार केशर पराग बंजारा के साथ आरक्षक राम मोहन राय और मनीष बंजारे को सस्पेंड कर दिया।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जैस्वाल राज उत्सव कार्यक्रम में भड़के, पत्रकारों को मानहानि केस की दी धमकी, जानिए पूरा मामला

थाना के अंदर ही मिल गयी पुलिस को धमकी

जानकारी के अनुसार, इस घटनाक्रम में जिले के पलारी थाना परिसर और थाने भवन के अंदर भाजपा सैकड़ो की भीड़ लेकर देर रात लगभग 2 घंटे तक हंगामा किये। भाजपा नेता द्वारा थाने के अंदर धमकाने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा ने थाने में जाकर पुलिस अधिकारियों को दवाब में लाने की कोशिश की और अपनी राजनीतिक पहुंच का गलत इस्तेमाल करते नज़र आये। इस पूरी घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गई है और मामला गहराता जा रहा है।

मेरे से बड़ा “गुंडा” पलारी में और कोई नहीं- भाजपा नेता

वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा सार्वजनिक तौर पर देर रात थाने परिसर के अंदर यह कहा कि उनके मेरे से बड़ा “गुंडा” पलारी में और कोई नहीं हैं। यह बयान उनके सत्ता में आने के बाद के कुछ विवादों का हिस्सा बन चुका है, जिसमें वे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाते रहे हैं।

देखिए Exclusive Video

एक थाना प्रभारी और दो आरक्षक हटाये गए

पलारी में पुलिस और नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच हुए विवाद के बाद थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस विवाद के बाद प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुष्टि की कि तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। फिरहाल सस्पेंड इसीलिए किया गया हैं कि जांच में बांधा न आये। उन्होंने कहा कि यह कदम सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि किसी भी सार्वजनिक अधिकारी के साथ इस तरह की घटना न हो। देर रात भाजपा नेता थाने में हंगामा किया है। जांच टीम बना दी गयी हैं जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

छत्तीसगढ़ के सीमेंट संयंत्र में मजदूरों का मेहनताना रोकने पर तनाव, अदानी अंबुजा सीमेंट के अफसरों ने दी पुलिस से उठवाने की धमकी 

भीड़ का दबाव बढ़ने लगा तो कलेक्टर दीपक सोनी ने माइक लेकर भीड़ को किया नियंत्रित, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अव्यवस्था से बचा आयोजन

नल जल योजना: पाईपलाइन के लिए खोदी सड़क, ग्रामीण परेशान, पैदल चलना भी मुश्किल 

Leave a Comment