दीपावली पर्व को लेकर कोरबा पुलिस द्वारा डायवर्सन और पार्किंग मैप जारी।

छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज कोरबा :-  कोरबा  जिला में दिनांक 28.10.2024 -02.11.2024 तक दीपावली त्योहार मनाया जाना है जिसके चलते बाजारों में और भीड़ भाड़ वाले स्थानों में श्री सिद्धार्थ तिवारी भापुसे के निर्देशन पर शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये जाने के उद्देश्य से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

जिसमें कोरबा शहर को 5 सेक्टर –
1)कोसाबाड़ी से घंटाघर
2) घंटाघर से सीएसईबी
3) सीएसईबी से सुनालिया
4) सुनालिया से रेलवे क्रॉसिंग
5)रेलवे क्रॉसिंग से सीतामढ़ी
में विभाजित कर यातायात बल, नगर सैनिक व वन कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार सभी थाना चौकी क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग लगाई गई है।

पुलिस के द्वारा एक मैप जारी किया गया है जिसमें बताया गया है की निम्न डायवर्सन पॉइंट लगाया गया है।

डॉयवर्सन
1. ईमलीडुग्गु (गौ माता) तिराहा ।
2. सीतामणी तिराहा ।
3. शनि मंदिर तिराहा ।
4. राताखार सर्वमंगला तिराहा ।
5. अग्रसेन तिराहा |
6. गुरूघासीदास तिराहा ।

पार्किंग
1. सुनालिया के पास पार्किंग ।
2. घण्टाघर ओपन थियटर पार्किंग
3. सीएसईबी ग्राउण्ड पार्किंग |
4. सुभाष चौक मैदान पार्किंग |


Shri Vatika Old Age Home Baloda Bazar: तुलसी लोक विकास संस्थान द्वारा संचालित श्री वाटिका वृद्ध आश्रम में कलेक्टर ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र रुप से मतदान करने ली शपथ

तुलसी लोक विकास संस्थान द्वारा संचालित श्री वाटिका वृद्ध आश्रम में कलेक्टर ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर किया अभिनंदन, साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र रुप से मतदान करने ली शपथ

Read More »