छत्तीसगढ़ में इस बार धान खरीदी दो सप्ताह लेट से होगी 14 नंबर से खरीदी शुरू होगी, किसानों को है नुकसान? जानिए किसान ने अपनी राय में क्या कहा

छत्तीसगढ़ में इस बार धान खरीदी दो सप्ताह लेट से होगी 14 नंबर से खरीदी शुरू होगी, किसानों को है नुकसान?
छत्तीसगढ़ में इस बार धान खरीदी दो सप्ताह लेट से होगी 14 नंबर से खरीदी शुरू होगी, किसानों को है नुकसान?

छत्तीसगढ़ में इस बार धान खरीदी दो सप्ताह लेट से होगी 14 नंबर से खरीदी शुरू होगी, किसानों को है नुकसान? जानिए किसान ने अपनी राय में क्या कहा…..

लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ पूरे प्रदेश में इस बार धान खरीदी 14 नवंबर 2024 से शुरू की जाएगी, जो खरीद 31 जनवरी 2025 तक चलेगा, वही आपको बता दे कि धान खरीदी हर बार 1 नवंबर से 5 नवंबर तक हो जाती थी लेकिन इस बार दो सप्ताह लेट हे शुरू किया जा रहा है, इससे किसानों को कई प्रकार के परेशानियों को सामना करना पड़ेगा, क्योंकि धान को ज्यादा दिन रखने की समस्या, किसानों के घर से कोठी गायब हो चुकी है जिसमें धान को रखा जाता था, एक ज्यादा वारदाना की आवश्यकता होती है, किसानों को धान को स्टोरेज करके रखने में बहुत समस्या होती है, जिसके कारण किसानों को लेट से धन खरीदी शुरू होने में नुकसान है, जानिए इस संबंध में किसानों की क्या राय में क्या कहा है.

छत्तीसगढ़ में इस बार धान खरीदी दो सप्ताह लेट से होगी 14 नंबर से खरीदी शुरू होगी

किसान संदीप तिवारी ने कहा की छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य धान खरीदी इस बार 14 नवंबर से हो रहा है, जिससे किसानों को नुकसान है क्योंकि 1 नवंबर से धान खरीदी होती थी तो धान की जो अर्ली वेराइटी की धान है वह अब पककर तैयार हो गया है और जिसकी अब कटाई भी शुरू हो गई है सप्ताह भर के भीतर मिसाइ होकर पूरा कंप्लीट हो जाएगा.

छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर का असर: Indian Oil ने पीड़ित को दिया 20 लाख रुपय का चेक, Chhattisgarh Talk को किया धन्यवाद, जानिए मामला

किसानों को है नुकसान? जानिए किसान ने अपनी राय में क्या कहा…

किसान संदीप तिवारी ने बताए कि पहले के जैसे किसानों के घर में धान को रखने के लिए कोठी (धान रखने के लिए बनाया हुआ जगह) नहीं है और न ही धान को रखने के लिए ओर कोई स्टोरेज जगह है. घर में जगह भी कम होती जा रही है. जिसके कारण किसानों को धान को स्टोरेज करके रखने में बहुत समस्या होती है, जिसके कारण अगर 01 नम्बर से धान खरीदी शुरू होती तो किसान भाईयो को लाभ ही मिलता, अब हारुनहा ओर गरुनहा (अर्ली ओर मोटा) धान दोनों एक साथ खरीदी की जाएगी, तो किसान वर्ग को धान के भंडारण क्षमता के लिए सम्हाल कर रखने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, बोरी – बोरा की समस्या होगी और एक साथ जब सब किसान धान बेचने पहुंचेंगे तो भीड़ के कारण भगदड़ भी होती है, इससे धान खरीदी प्रभावित होगी और किसान भाई को नुकसान होगा।

वहीं राज्य सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि 5-7 नवंबर तक धन खरीदी शुरू करे. -किसान

देखिए किसान ने अपनी राय में क्या कहा…..

Chhattisgarh Talk की खबर का असर, निर्वाचन कर्मियों की सूची होगी संशोधित?

छापा और जांच के नाम पर अवैध वसूली?? खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल, chhattisgarhtalk.com ने किया ये पड़ताल, -Investigation Exclusive Story

Leave a Comment