2 माह से वेतन नहीं मिला तो पी लिया जहर, वंदे मातरम केबल नेटवर्क के संचालक विक्की गुलाटी पर लगाया ये आरोप

2 माह से वेतन नहीं मिला तो पी लिया जहर, वंदे मातरम केबल नेटवर्क के संचालक विक्की गुलाटी पर लगाया ये आरोप
2 माह से वेतन नहीं मिला तो पी लिया जहर, वंदे मातरम केबल नेटवर्क के संचालक विक्की गुलाटी पर लगाया ये आरोप

2 माह से वेतन नहीं मिला तो पी लिया जहर, वंदे मातरम केबल नेटवर्क के संचालक विक्की गुलाटी पर लगाया ये आरोप

2 माह से वेतन नहीं मिला,पी लिया जहर

दो माह से वेतन न मिलने के कारण केबल कर्मी ने जहर का सेवन कर लिया। परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसके प्राण बचा लिए। केबल कर्मी ने एक केबल ऑपरेटर विक्की गुलाटी पर आरोप लगाया है कि उसने दो माह का वेतन नहीं दिया है जिसके कारण उसके परिवार के समक्ष भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो गई है

समय पर इलाज मिलने के कारण बच गए प्राण

मेडिकल कॉलेज कोरबा में भर्ती इस युवक का नाम रविंद्र सिंह निवासी पोड़ी बहार कोरबा है। रविंद्र ने सुबह जहर का सेवन कर लिया जैसे ही इसकी भनक परिजनों को लगी इसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर का असर: Indian Oil ने पीड़ित को दिया 20 लाख रुपय का चेक, Chhattisgarh Talk को किया धन्यवाद, जानिए मामला

इस युवक का कथन है कि वह घंटाघर कोरबा में स्थापित एक केबल नेटवर्क में काम करता है उसे प्रतिमाह 8000 रुपए देने का आश्वासन दिया गया लेकिन पिछले दो माह से उसे वेतन नहीं दिया गया जिसके कारण उसके परिवार के समक्ष रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बच्चों का भूख से बिलखना और पत्नी के ताने से परेशान होकर उसने जहर का सेवन कर लिया। रविंद्र ने विक्की गुलाटी नामक केबल ऑपरेटर पर इस स्थिति के निर्माण का आरोप लगाया है क्लिप…

वंदे मातरम केबल नेटवर्क के संचालक विक्की गुलाटी पर लगाया ये आरोप देखिए विडिओ…. यहां क्लिक करे

मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने रविंद्र का बयान लेकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दे दी है क्लिप…

Diwali Festival: ड्यूटी और दीप पर्व साथ-साथ, 23 नहीं, अब 30 अक्टूबर तक ड्यूटी, सवाल- कैसे करें दीप पर्व की तैयारी? 

Chhattisgarh में मांस-मटन की बिक्री पर रोक, CM विष्णुदेव ने जारी किया आदेश, क्या आप भी मांस खाते हैं? 

छापा और जांच के नाम पर अवैध वसूली?? खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल, chhattisgarhtalk.com ने किया ये पड़ताल, -Investigation Exclusive Story

Leave a Comment