



छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर का असर: छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलौदाबाजार BALODABAZAR में 15 मई को निर्मल फ्यूल्स पेट्रोल पंप (IOCL) के कर्मचारी PETROL PUMP EMPLOYEE की करंट CURRENT लगने से मौत हुई थी जिसकी खबर को छत्तीसगढ़ टॉक डॉट काम (chhattisgarhtalk.com) ने बड़ी प्रमुखता से प्रसारित किया. अब इस खबर का असर हुआ है. बता दे कि मृतक की पत्नी उमेश्वरी निर्मलकर को छत्तीसगढ़ इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने 20 लाख रुपये का चेक मृतक के पत्नी को दिया। बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम किया गया हैं निर्मल फ्यूल्स पेट्रोल पंप के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी।
छत्तीसगढ़ इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम को किया धन्यवाद
छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर का असर: छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर पर छत्तीसगढ़ के हेड ऑफ इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने मामले को संज्ञान में लिया और साथ मे छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम धन्यवाद भी किया, कहा कि आपले माध्यम में हमारे संज्ञान में यह घटना आयी और हमने आज मृतक के पत्नी को 20 लाख रुपये का चेक दिया। हमारे सहयोगी व कर्मचारी करण निर्मलकर जो कार्य स्थल पर काम करते वक्त दुर्धटना में अपनी जान गवा दिए जिसका दुख हमे हैं।
मृतक के परिजन ने छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम को दिया धन्यवाद
मृतक की पत्नी उमेश्वरी निर्मलकर ने छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम को धन्यवाद देते कहा कि सिर्फ आपके संस्था ने ही खबर को उजागर किया जिसके वजह से आज हमें 20 लाख रुपये का चेक मिल पाया। हमे तो उम्मीद भी नही थी की कुछ होगा।
घटना को हुए 3 महीने बीतने वाले हैं और अब भी पेट्रोल पंप के मालिक व संचालक हुकेन्द्र सिंह बघेल ने हमे एक रुपया का सहयोग नही किया। आपके न्यूज़ चैनल छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम का धन्यवाद अपने हमे निःस्वार्थ भावना से सपोर्ट किया और हमारे लिये लड़े डटे रहे।
छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम के संपादक ने कही गजब बाते….
निस्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करना आसान काम नही बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं, जब कोई पत्रकार सच्ची खबर प्रकाशित कर उजागर करता हैं, तब दबाव भी झेलता हैं। किसी भी खबर की आर्टिकल को लिखने के लिए पर्याप्त साक्ष्य, तथ्य, सबुत और वर्जन होना चाहिए साथ ही 5W (कौन, क्या, कब, कहाँ और क्यों) भी होनी चाहिए ताकि पढ़ने वालों को पूरी कहानी समझ आए।
सच्ची और बेदाग खबर छापना हर किसी का बस का नही बहुत कम लोगों की होती है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि हमारा छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम हमेशा बेधड़क, सच्ची, निस्पक्ष और निर्भीक होकर पत्रकारिता करता रहेगा। जिसको मैंने कभी झुकते नहीं देखा विपरीत धारा में कभी बहते नही देखा, अब तक अपने आदर्शों से कोई समझौता नहीं किया। -चंद्रकांत (चंदु) वर्मा, संपादक, छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम
क्या था मामला जानिए
बता दे कि बलौदाबाजार-रायपुर मुख्य मार्ग में स्थित निर्मल फ्यूल्स (IOCL) इंडियन आईल पेट्रोल पंप (Indian Oil Petrol Pump) में मृतक करण निर्मलकर पेट्रोल-डिजल डालने का कार्य करता था। 14 मई को भी वह पेट्रोल पंप में काम करने गया था, सूत्र बताते हैं कि पेट्रोल पंप के मालिक / संचालक हुकेन्द्र सिंह बघेल पेट्रोल पंप मे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने की वजह से कर्मचारी की करेंट लगने से मौत हुई। और ना ही पेट्रोल पंप के मालिक इस घटना की जानकारी पुलिस को देना सही नही समझा। आपको बता दे कि निर्मल फ्यूल्स इंडियन आईल पेट्रोल पंप के कुछ ही दूरी पर श्रीराम हॉस्पिटल हैं लेकिन घायल कर्मचारी को श्रीराम हॉस्पिटल ले जाने के बजाय उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। परिजनों का आरोप है कि पंप मालिक के लापरवाही के चलते मौत हई।