हनी ट्रैप केस में तत्कालीन TI अमित तिवारी हैं आरोपी, जमानत याचिका खारिज, कहा फरार हो TI साहब? 

हनी ट्रैप केस में तत्कालीन TI अमित तिवारी हैं आरोपी, जमानत याचिका खारिज, कहा फरार हो TI साहब? 
हनी ट्रैप केस में तत्कालीन TI अमित तिवारी हैं आरोपी, जमानत याचिका खारिज, कहा फरार हो TI साहब? 

हनी ट्रैप केस में तत्कालीन TI अमित तिवारी हैं आरोपी, जमानत याचिका खारिज, कहा फरार हो TI साहब?

केशव साहू/ बलौदाबाजार:  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सैक्स रैकेट केस में नया मोड़ आया जिसमें बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 6 माह पूर्व बहु चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी की संलिप्तता सामने आई है. सिटी कोतवाली में पदस्थ तत्कालीन थाना प्रभारी (TI) अमित तिवारी के खिलाफ उसी के थाने में अपराध दर्ज किया गया है. बलौदाबाजार हनी ट्रैप केस में 30 अगस्त से अब तक पुलिस ने इससे जुड़े 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं. पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि ग्रुप हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से पैसों की वसूली करता था. पुलिस पांच महीनों बाद बड़े प्यादा फरार चल रहे पूर्व विधायक प्रतिनिधि सीरीस पाण्डेय, पत्रकार आशीष शुक्ला और रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में पदस्थ प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह मांझी को भी गिरफ्तार किया गया था.

उल्लेखनीय है कि, पुलिस वालों के इस मामले की संलिप्तता की खबरें चर्चा में जरूर थीं, लेकिन अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ एवं जांच के बाद निरीक्षक अमित तिवारी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली का मामला दर्ज हो गया है. अमित तिवारी पर अपराध क्रमांक 260/2024 में जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है. पूरा मामला बलोदा बाजार से बहुचर्चित हनी ट्रेप, ब्लैकमेलिंग, सेक्स स्कैंडल से जुड़ा हुआ है.

छत्तीसगढ़ में इत्मीनान से गहरी नींद में हाथी: जंगल के बीच चैन से फरमा रहे आराम, देखिए ये 5 हाथियों का खूबसूरत सा तस्वीर

जांच में अब इसके तार पुलिस अधिकारी के ऊपर भी जुड़ चुके हैं. अपराध दर्ज होने के बाद निरीक्षक अमित तिवारी ने बलौदाबाजार सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे माननीय मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया. माननीय न्यायाधीश का कहना है कि, मामला संजीदा है और पैसे लेने की हिस्सेदारी में अधिकारी का भी नाम इसमें शामिल है, इसलिए यह जमानत याचिका खारिज की जाती है.

बलौदाबाजार हनी ट्रैपिंग में पांच एफआईआर दर्ज

बलौदाबाजार ASP हेमसागर सिदार ने बताया था कि “बलौदाबाजार सिटी कोतवाली क्षेत्र का है. प्रार्थी ने फरवरी 2024 में ब्लैकमेलिंग कर 11 लाख रुपये की उगाही के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी लक्ष्मीकांत केसरवानी और पुष्पमाला फेकर और रवीना टंडन के खिलाफ धारा 384, 389, 34 के तहत केस दर्ज किया गया. यह पांचवी FIR थी जिसमे तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं. आगे की जांच चल रही है.”

आरोपियों कों बचाने वाला भी उतना ही बड़ा अपराधी हैं जो बड़े रसूकदार लोगों कों बचा रही – संतोष यदु

इस मामले में छत्रपति निर्माणी श्रमिक संघ के संरक्षक संतोष यदु बोले की जिला प्रशासन और राज्य सरकार से आम जनता का भरोषा उठ जायेगा सभी मामलो में इतनी ततपरता दिखाने वाली पुलिस हनी ट्रेप मामले में असहाय नजर आ रही हैं.

छत्तीसगढ़ शासन टंक राम वर्मा मंत्री जी के निर्देश के बाद भी पुलिस विवश दिखाई पड़ रहा हैं जरूर इसमें किसी बड़ी पार्टी के बड़े नेताओं का हाथ हैं, जिसके कारण ना तो फरार आरोपियों कों पकड़ पर रही हैं. पुलिस ना ही कई रसूखदार लोग जिनकी संलिप्तता इस मामले में हैं. उनसे पूछताछ कर क्लीन चिट दे दिया गया.

एसे में उन आरोपियों कों बचाने वाला भी उतना ही बड़ा अपराधी हैं जो बड़े रसूकदार लोगों कों बचा रही हैं. पुरे बलौदाबाजार कों मालूम हैं वो लोग कौन है? लेकिन कोई इनका नाम लेकर अपना मुँह गन्दा नई करना चाहता लेकिन मै किसी से नई डरता बेधडक लगातार इन प्रकार के जन मुद्दों कों उठाते आया हूँ और उठाते रहूँगा जनता की मदत करने के लिए किसी पद की आवश्यकता नई पड़ता सिर्फ नियत साफ होना चाहिए फिर वो आख़री छोर का कार्यकर्ता क्यों ना हो.

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के खिलाफ बोलने की मिली सजा, सिमगा तहसीलदार निलंबित, सवालों के घेरे में राजस्व मंत्री

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव तारीख का हो गया ऐलान, जानिए चुनाव का पूरा शेड्यूल

Suspense Story: दो भाई से पहले ही परेशान थे अब फिर आ गए दो भाई

 

 

Leave a Comment