शिवाजी नगर के डांडिया ग्राउंड में गरबे की धुन पर जमकर थिरक रहे हैं कदम,पारिवारिक माहौल में हो रहा है कार्यक्रम।

छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ कोरबा :- शिवाजी नगर के डांडिया ग्राउंड में रात 8 बजे के बाद से गरबे की धुन पर थिरके कदम। रंग बिरंगी रोशनी में घुला आस्था और उल्लास का रंग के साथ ढोल की थाप,गुजराती और डांडिया रास के मनमोहक गीतों पर झूमे शिवाजी नगर के साथ कोरबा के लोग ।

शनिवार का दिन होने के कारण गरबा खेलने के लिए महिला-पुरूष और बच्चे खासकर युवा वर्ग उत्साह के साथ पहुंचा। शनिवार को गरबा महोत्सव में महिलाओं और युवतियों में ज्यादा उत्साह नजर आया।

गरबा महोत्सव में पारंपरिक माहौल में पारंपरिक वेशभूषा के साथ कोरबावासी भागीदारी कर रहे हैं। समिति के सदस्यों द्वारा सुरक्षा कभी खास ख्याल रखा जा रहा है जिससे कि गरबा डांडिया करने आए नारी शक्ति को कोई परेशानी ना हो।

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को हर रोज पुरस्कृत भी किया जा रहा है, इसी कड़ी हुई साहब कलेक्शन की तरफ से प्रथम पुरस्कार उपासना शर्मा एवं दिशा मोबाइल की तरफ से द्वितीय पुरस्कार सोनम को दिया गया,

शिवाजी नगर डांडिया गरबा उत्सव समिति के द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए रविवार से डांडिया उत्सव के समय में परिवर्तन किया गया है, डांडिया रात्रि 8:00 बजे से शुरू होकर 10:30 बजे तक ही चलेगा इसलिए समय का विशेष ध्यान रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने का निवेदन समिति के द्वारा किया गया है

error: Content is protected !!