स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, रक्तदाताओं ने 14 यूनिट ब्लड किया डोनेट

 

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, रक्तदाताओं ने 14 यूनिट ब्लड किया डोनेट

अरुण कुमार पुरेना/बेमेतरा। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर मंगलवार को बेमेतरा जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां रक्तदान करने पहुंचे युवाओं ने 14 यूनिट ब्लड डोनेट किया। जिसमें शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से आए युवाओं ने शिविर में अपनी सहभागिता दी। इस दौरान एमएलटी विजय कुमार दौरे, ब्लड काउंसलर कुलेश्वरी साहू सहित कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

‘नल जल योजना’ में नल तो है, मगर जल नहीं: नल जल योजना इस जिले में फैल, 53 ठेकेदारों को पेनाल्टी, कलेक्टर बोले?

बतादें कि जिला चिकित्सालय में समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। और इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी सहभागिता देते हैं। वहीं जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में हर महीने सैकड़ो यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है। जिसके लिए रक्तदाता शिविर के अलावा समय-समय पर आकर रक्तदान कर जरूरमंद को रक्तदान करते हैं।

Leave a Comment