Chhattisgarh Crime: बलौदाबाजार में चाकूबाजी की घटना, एक युवक की मौत आरोपी फरार, गुपचुप बेच परिवार चलाता था मृतक

चाकूबाजी से एक युवक की मौत, गुपचुप बेच परिवार चलाता था मृतक
चाकूबाजी से एक युवक की मौत, गुपचुप बेच परिवार चलाता था मृतक

Chhattisgarh Crime: बलौदाबाजार में चाकूबाजी की घटना, एक युवक की मौत आरोपी फरार, गुपचुप बेच परिवार चलाता था मृतक

बलौदाबाजार जिले के लवन में बीती रात चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है. लवन पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है. बताया जा रहा कि मृतक गुपचुप बेचकर परिवार का भरणपोषण करता था.

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मृतक और आरोपी में कुछ कहासुनी हुई और इस दरम्यान आरोपी युवक ने मृतक के जांघ में चाकू से गहरा आघात किया, जिससे युवक घायल हो गया. भारी मात्रा में खून बह गया गया था. उसे इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़े: नियमों का विसर्जनः बलौदाबाजार में ही नहीं बने कुंड, नदी-तालाबों में बहाई जा रही मूर्ति, कलेक्टर का आदेश बलौदाबाजार शहर में ही पालन नहीं?

5 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया: युवक पर चाकू से हमला

बताया जा रहा है कि मृतक विजय लवन में गुपचुप बेचकर अपने परिवार का भरणपोषण करता था और अपने परिवार का इकलौता था. उसकी पांच लड़कियां है, जिनके सामने अब भरणपोषण की समस्या आ गई है.

लवन थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि मृतक विजय व आरोपी युवक में पहले भी विवाद होता था. मृतक आरोपी को गालीगलौज करने से मना करता था. कल भी विवाद हुआ है, जिसके बाद आरोपी ने मृतक के जांघ में चाकू से गहरा आघात किया. आरोपी युवक घटना के बाद फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, हिंसक घटना में एक की मौत, दूसरी यह घटना

छत्तीसगढ़ में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. प्रदेश में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं में हत्याएं हो रही हैं. इस बीच बलौदाबाजार जिले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गई है. यह मामला सुहेला थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार के हिरमी में ढाबा संचालक और टायर दुकानदार संजय पासवान के बीच शुक्रवार 20 सितंबर को झगड़ा हुआ. झगड़े में गंभीर रूप से घायल टायर दुकान संचालक संजय को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. फिलहाल, झगड़े का असल कारण और इसमें शामिल लोगों की संख्या का खुलासा नहीं हो पाया है. सुहेला पुलिस मामले की जांच कर रही है और संजय की हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू की बारीकी से छानबीन की जा रही है.

शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट -fake marksheets Scem in Education Department

छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर का असर, राजस्व मंत्री वर्मा के गृह जिले में आदिवासी बच्चो के साथ अत्याचार, शिक्षक ने की छात्रा से छेड़छाड़ यह कैसी शिक्षा? FIR और अब कार्रवाई

CG Vyapam RAEO Vacancy 2024: ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती, कृषि विभाग में 321 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिस जारी, ओपी चौधरी ने किया ट्वीट

भाजपा सरकार में मंत्री बंगले में हुआ लेनदेन?, ट्रांसफर को लेकर कोई नियम बताए मंत्री जी- नीलमणि दुबे, तहसीलदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष पर हुई कार्यवाई

 

Leave a Comment