बलौदाबाजार के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी सम्मान अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों के रंगारंग सांस्कृतिक कला को देख चौक जाएंगे

बलौदाबाजार के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी सम्मान अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों के रंगारंग सांस्कृतिक कला को देख चौक जाएंगे
बलौदाबाजार के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी सम्मान अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों के रंगारंग सांस्कृतिक कला को देख चौक जाएंगे

बलौदाबाजार के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी सम्मान अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों के रंगारंग सांस्कृतिक कला को देख चौक जाएंगे

सौरभ कुमार जैन/बलौदाबाजार: प्रदेश के बलौदाबाजार जिले के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल (DAV Chief Minister Public School) में आज 14 अगस्त को सकरी में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय कुमार झा और डीएसपी अमृत कुजूर ने शिरकत की। जिसमें रेणुका वर्मा और वर्षा कश्यप के द्वारा मुख्य अतिथि को तिलक लगाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं स्कूल के प्राचार्य के द्वारा दीप प्रज्जलन कर की गई बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी गई समारोह में स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल को सम्मानित किया गया। हेड बॉय कमल नारायण पटेल और हेड गर्ल गुंजन साहू को बैच पहनाकर उनके पद का सम्मान किया गया।

इसे भी पढ़े- बलौदाबाजार DFO मयंक अग्रवाल के खिलाफ बड़ा एक्शन, जांच के बाद अनुशासनात्मक प्रस्ताव तैयार, जानिए क्या है पूरा मामला

DAV Chief Minister Public School के मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार के द्वारा यह जानकारी दी गई इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य शशि कुमार ने अपने प्रेरणादायक भाषण में विद्यार्थियों को अनुशासन और नेतृत्व के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने हेड बॉय और हेड गर्ल को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करने की सलाह दी।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें छत्तीसगढ़ी नृत्य, ऐरोविक डांस प्रस्तुत किया गया, जिसमें डांस की आकर्षक प्रस्तुतियां शामिल थीं। छात्रों की नृत्य कला ने सभी का मन मोह लिया और समारोह को और भी यादगार बना दिया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनकी कलात्मक प्रतिभा को भी उजागर करने में सफल रहा।

DAV स्कूल सकरी में यातायात जागरूकता कार्यक्रम

बलौदाबाजार डीएसपी अमृत कुजूर और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने जानकारी देते हुए बताया कि, कि मार्ग में चलते समय हमेशा बॉये दिशा का प्रयोग करे, चलने के लिए फूटपाथ का प्रयोग या रोड किनारे चले, सड़क पार करने के लिए चौक-चौराहा या मार्ग के गेप में बने जेब्रा क्रासिंग से ही मार्ग पार करें। रोड क्रास करते समय यह भली-भांति देख ले की दॉये-बाये से कोई वाहन, जानवर तो नहीं आ रही है, सड़क पार करने के दौरान हाथ का ईशारा देकर पूर्ण सुरक्षित होकर ही रोड क्रास करें। मार्ग में चलने के दौरान सड़क पर न दौड़े, वाहन से बाहर हाथ न निकाले, चलते वाहन में सुरक्षित बैठे, वाहन रूकने के बाद ही चढ़े व उतरे, हमेशा ही किनारे पर उतरे, स्कूल बस का इंतजार हमेशा लाईन में रहकर करें, उतरने वाले यात्री को प्राथमिकता देवे।

यातायात नियमों के संबंध में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि नाबालिग छात्र-छात्राऐं वाहन न चलाए। दोपहिया वाहन चालन के दौरान चालक व सवार दोनों को हेलमेट धारण करना एवं चारपहिया वाहन चालन के दौरान चालक व सवार को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य है, बताकर यातायात नियमों का पालन करने व अपने परिवार, पड़ोसी एवं दोस्तों को भी पालन कराने अपील की गई। -अजय कुमार झा, थाना प्रभारी, बलौदाबाजार

ये सभी थे सामिल

कार्यक्रम का समापन पर शिक्षकों के द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया स्टाफ में देव बंजारे, डिगेश्वर प्रसाद साहू, दिलीप वर्मा, ममता शर्मा, तुलसी साहू, गीतिका यादव, नंदा भट्ट, गुनेश्वरी, नीरज , गौरव के साथ सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही।

धरने पर बैठे कांग्रेसी विधायक, पुलिस थाना का किया घेराव, लेकिन क्यो?, Congress MLA’s sit-in protest at police station

Img 20240528 Wa0107

उद्योगों की विशेष सुरक्षा जांच करने वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिए निर्देश, बेमेतरा फैक्ट्री हादसे पर उद्योग मंत्री ने सीएम से भेंट कर की गहन चर्चा….