CG railway News: भाटापारा रेलवे स्टेशन में मिला युवक की लाश, रेलवे स्टेशन परिसर में फैली सनसनी

CG railway News: भाटापारा रेलवे स्टेशन में मिला युवक की लाश, रेलवे स्टेशन परिसर में फैली सनसनी
CG railway News: भाटापारा रेलवे स्टेशन में मिला युवक की लाश, रेलवे स्टेशन परिसर में फैली सनसनी

CG railway News: भाटापारा रेलवे स्टेशन में मिला युवक की लाश, रेलवे स्टेशन परिसर में फैली सनसनी

CG railway News: छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार भाटापारा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं भाटापारा रेलवे स्टेशन में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है। जिससे रेलवे परिसर सहित आस-पास के स्थानों पर सनसनी मच गई है।

इसे भी पढ़े- एमबीए के बराबर है ये एग्रीकल्चर की डिग्री, कृषि बिजनेस में अच्छे पैकेज पर युवाओं की खूब मांग, करे ये कोर्स

CG railway News: जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार भाटापारा जिले के भाटापारा रेलवे स्टेशन के टिकिट बुकिंग काउंटर में युवक की लाश मिली। वहीं अभी तक मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। इसके साथ ही मृत व्यक्ति के शरीर पर किसी तरह के कोई कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे किसी तरह का अंदाजा लगाया जा सके। वहीं शव की भी पहचान नहीं हो सकी है रेलवे पुलिस ने अज्ञात युवक की फोटो शेयर की कंट्रोल रुम एवं अलग अलग स्टेशन के रेलवे थानों में, रेलवे पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम में होगा खुलाशा।

इसे भी पढ़े- दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी, पति ने पत्नी की गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

CG railway News: बताया जा रहा लाश का शिनाख्त नही हैं, कंट्रोल रूम और रेलवे थानों में लाश की तस्वीर भेजी गयी हैं। और मामले की जांच मे जुटी है। साथ शव की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है। बता दें कि अक्सर ही ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जहां अचानक ही अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद होती है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Story of Baloda Bazar Police: तेज तर्रार अधिकारियों को ठेंगा दिखाते अपराधी, पुलिस की कथनी और करनी में दिख रहा फर्क