CG Crime: रांग साईड में चलने से मना करना युवक को पड़ा भारी, जमकर हुई मारपीट, सिमगा थाना में 3 अज्ञात आरोपियों पर मामला हुआ दर्ज

CG Crime: रांग साईड में चलने से मना करना युवक को पड़ा भारी, जमकर हुई मारपीट, सिमगा थाना में 3 अज्ञात आरोपियों पर मामला हुआ दर्ज
CG Crime: रांग साईड में चलने से मना करना युवक को पड़ा भारी, जमकर हुई मारपीट, सिमगा थाना में 3 अज्ञात आरोपियों पर मामला हुआ दर्ज

CG Crime: रांग साईड में चलने से मना करना युवक को पड़ा भारी, जमकर हुई मारपीट, सिमगा थाना में 3 अज्ञात आरोपियों पर मामला हुआ दर्ज

CG Crime: चंद्रप्रकाश टोन्डे सिमगा:  बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण युवक की मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने जमकर बेल्ट व लातघुसो से पिटाई कर दिया और फरार हो गये। घटना की जानकारी जब हरिनभट्ठा के ग्रामीणों को हुई तो वे सिमगा थाना पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की करी मांग।

CG Crime: मामला सिमगा का है जहाँ ग्राम हरिनभट्ठा से ग्रामीण युवक धनेश धुव सामान खरीदी करने आया था इसी दौरान सिमगा के जय स्तंभ चौक के पास मोटरसाइकिल में तीन युवक रांग साईड चल रहे थे जिसे उसने मना किया जिस पर मना करने से गुस्साए युवकों ने युवक की जमकर बेल्ट व लात घूँसों से पिटाई कर दिया जिसके बाद युवक गाँव पहुँच घरवाले तथा ग्रामीणों को जानकारी दी जिसके बाद ग्रामीण थाना सिमगा पहुँच रिपोर्ट दर्ज कराया है। वही घटना की जानकारी सामने आते ही सिमगा पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गयी है

इसे भी पढ़े- chhattisgarhtalk.com की खबर का हुआ असर, दादागिरी करने वाले पुलिस आरक्षक लोमस साहू को SSP ने किया निलंबित पढ़िए पूरा मामला

CG Crime: वही यह भी बताया जा रहा है कि सिमगा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी सहित अन्य घटनाएं बढ़ रही है और पुलिस का भय नहीं है जिससे चोर एवं बदमाशों के हौसले बुलंद है और घटनाओं में वृद्धि हो रही है।

CG Crime: वही इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने कहा कल सिमगा थाना छेत्र में वाहन चालक धनेश साहू के साथ कल 3 लोगो ने मारपीट की, मामला सिमगा थाना में आज दर्ज की गयी, IPC धारा 293, 323, 506 मामला पंजीकृत की गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान हो गयी हैं, फिरहाल 3 अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं, जांच कर आरोपियों की तालाश की जा रही। – अविनाश ठाकुर, एडिश्नल एसपी बलौदाबाजार

शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट -fake marksheets Scem in Education Department


Img 20240504 Wa0324

देवांगन समाज ने भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को दिया अपना समर्थन सौंपा पत्र,समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र देवांगन के नेतृत्व में सौंपा पत्र….

Read More »