झरोखा वर्मा ने 10वीं में 92.83% लाकर क्षत्रिय कुर्मी समाज का बढ़ाया मान, जानिए क्या कहते हैं कुर्मी समाज के पदाधिकारी… CG 10th Results

झरोखा वर्मा ने 10वीं में 92.83% लाकर क्षत्रिय कुर्मी समाज का बढ़ाया मान, Chhattisgarh Secondary Education Board, Raipur 10th Results
झरोखा वर्मा ने 10वीं में 92.83% लाकर क्षत्रिय कुर्मी समाज का बढ़ाया मान, Chhattisgarh Secondary Education Board, Raipur 10th Results

भारती विद्या मंदिर- रवान में अध्ययन कर रही छात्रा झरोखा वर्मा ने कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 600 पूर्णांक 557 प्राप्तांक से 92.83 % प्राप्त किया। जानिए आखिर क्या कहते हैं कुर्मी समाज के पदाधिकारी और उनके परिजन…

CG 10th Results -Baloda Bazar Rawan: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर में कक्षा दसवीं व कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया । भारती विद्या मंदिर- रवान में अध्ययन कर रही छात्रा झरोखा वर्मा ने कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 600 पूर्णांक 557 प्राप्तांक से 92.83 % प्राप्त किया। झरोखा वर्मा, पिता – घनश्याम वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों और माता-पिता को दिए । प्राचार्य बेदराम साहू ने कहा हमारे संस्था के लिए गौरव की बात है कि हमारे विद्यालय की छात्रा ने गांव ,समाज ,परिवार एवं माता पिता का मान बढ़ाया है ।

CG 10th Results: भारती विद्या मंदिर – रवान के शिक्षकों के सुनियोजित अध्यापन कार्य के लिए समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई। पूरा विद्यालय परिवार की ओर से साथ ही नानी-नाना, मामा – मामी,चाचा – चाची ने शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

केंद्रीय सहविवाह प्रभारी श्रवण कुमार वर्मा (शिक्षक) ने कहा कि जितना भी पढ़े कंस्ट्रक्शन करके पढ़े और अपने टीचर और पैरेन्स की बात हमेशा माने क्यो की सबसे अच्छे तो पैरेन्स ही गाइडर होते हैं, आगे बताया कि वह कक्षा 10वी बोर्ड में झरोखा वर्मा ने 92.83% लाकर आपमे माता-पिता और हमारे कुर्मी समाज का गौरव बढ़ाया उसके लिए सहृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आशीर्वाद देता हूं कि आगे भी ऐसे ही आगे बढ़े। – श्रवण कुमार वर्मा, केंद्रीय सहविवाह प्रभारी, कुर्मी समाज

इसे भी पढ़े- शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

झरोखा वर्मा ने छत्तीसगढ़ टॉक को क्या कहा?

CG 10th Results: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में बलौदाबाजार जिले के भारती विद्या मंदिर – रवान विद्यालय में अध्ययन कर रही छात्रा झरोखा वर्मा ने कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 600 पूर्णांक 557 प्राप्तांक से 92.83 % प्राप्त किया। छात्रा झरोखा वर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है। झरोखा वर्मा ने को बताया कि जिस समय जो सब्जेक्ट अच्छा लगता था उसे पढ़ा करती थी, मेरी इस सफलता के पीछे पैरेन्स समेत स्कूल स्टॉप प्रिंसिपल सर् सबका अच्छा सपोर्ट मिला उन्ही के वजह से आज मैं 92.83% प्राप्त की हु। और आगे और कड़ी मेहनत करूंगी जिससे मेरे माता-पिता और कुर्मी समाज का नाम रोशन हो।

एक पुरानी कहावत है कि प्रतिभा किसी भी सुख-सुविधा या संसाधन की मोहताज नहीं होती. इस बीच 10वी बोर्ड में झरोखा वर्मा ने 92.83% लाकर आपमे माता-पिता और हमारे कुर्मी समाज का गौरव बढ़ाया, मैं बहुत खुश हु की हमारी बेटीया आगे बढ़ रही। -हरिराम वर्मा राजप्रधान अर्जुनी राज

इसे भी पढ़े- शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

वही इस उपलब्धि पर नरेश धुरंधर सांस्कृतिक प्रभारी बलौदाबाजार राज ने झरोखा वर्मा के उज्वल भविष्य की कामना की है।

वहीं झरोखा वर्मा की इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को जाता है। झरोखा की इस उपलब्धि पर परिवार जनों सहित गुरुजनों ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु। आगे कहा कि झरोखा वर्मा खूब पढ़ाई कर भविष्य में एक अच्छी आईएस बनकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकती हैं, -धर्मेन्द्र सरसीहा राजप्रधान बलौदाबाजार राज

प्रज्ञा मढरिया ने कुर्मी समाज का बढ़ाया गौरव, जानिए क्या कहते हैं कुर्मी समाज के पदाधिकारी…प्रज्ञा को शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2010 के तहत मिली निःशुल्क शिक्षा 

जब यह कॉलेज खुला, मैं 8 साल का था, नाव से नदी पारकर देखते आते थे- कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन, कमला नेहरु कॉलेज में वर्षिकोत्सव आयोजित, मुख्य अतिथि रहे श्रम व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन।