IAS अफसर बनना है तो यह गलती मत करना, UPSC ने जारी किया नियम, अभी से कर लें नोट

IAS अफसर बनना है तो यह गलती मत करना, UPSC ने जारी किया नियम, अभी से कर लें नोट
IAS अफसर बनना है तो यह गलती मत करना, UPSC ने जारी किया नियम, अभी से कर लें नोट

UPSC CSE 2024 Form : साल 2024 में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा देने के इच्छुक युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया गया है. यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 26 मई, 2024 को होगी. IAS, IPS जैसे पदों पर Government Job करने के लिए अभ्यर्थियों को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल UPSC Exam पास करनी पड़ती है.

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की सरकारी परीक्षा का फॉर्म भरना आसान नहीं है (UPSC Exam 2024). इसमें एक छोटी सी भी गलती होने पर आपको परीक्षा देने से रोका जा सकता है. UPSC Exam Form भरते समय संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा जारी किए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए. हर साल लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं लेकिन उनमें से कइयों के फॉर्म एग्जाम से पहले ही रिजेक्ट कर दिए जाते हैं. जानिए UPSC EXAM FORM 2024 में फोटो कैसे लगाएं.

UPSC Exam Form 2024 में कैसी फोटो लगाएं?

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी कुछ गाइडलाइंस शेयर की हैं (UPSC Photo Sample Rules). हर अभ्यर्थी को इनका पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. यूपीएससी परीक्षा फॉर्म भरने से पहले जानिए फोटो से जुड़े खास नियम.

इसे भी पढ़े– राजस्व मंत्री टंक राम के गृह जिले में रेत माफियाओं का आतंक, शतरंज के खेल आखिर कौन शामिल?

UPSC Cse Notification 2024 के अनुसार, प्रीलिम्स फॉर्म में आप जो भी फोटो लगाएं, वह ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस शुरू होने से 10 दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.

UPSC 2024 फॉर्म में आप जो भी फोटो अपलोड कर रहे हैं, उसमें अपना नाम और उसे खींचने की तारीख भी लिखना जरूरी है.
फोटो खींचते या क्रॉप करते समय इस बात का ध्यान रखें कि पूरी फोटो में से तीन चौथाई हिस्से में आपका चेहरा नजर आ रहा हो.
फोटो के साथ आपका सिग्नेचर और फोटो जेपीजी (jpg) फॉर्मेट में होनी चाहिए. साथ ही इसका साइज 20kb से 300kb के बीच में ही रखें.


Img 20240528 Wa0225

अब मजदूर के बच्चे भी बनेंगे अफसर, प्रदेश के 10 जिलों में निशुल्क कोचिंग जुलाई से होगी शुरू, मुख्यमंत्री की विशेष पहल , श्रम मंत्री के निर्देश पर शुरु होने जा रही निशुल्क कोचिंग की सुविधा….

Read More »