ED की FIR पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा स्वतंत्र एजेंसी कर रही अपना काम

ED की FIR पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा स्वतंत्र एजेंसी कर रही अपना काम
ED की FIR पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा स्वतंत्र एजेंसी कर रही अपना काम

ED FIR against Congress Leaders छत्तीसगढ़ शराब और कोल लेवी घोटाले मामले में ईडी (ED) ने एंटी करप्शन ब्यूरो में 100 लोगों के खिलाफ शिकायत (FIR) दर्ज कराई है. जिनमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक (MLA), निलंबित आईएएस समेत रिटायर्ड आईएएस (IAS) का नाम शामिल है. जिस पर सीएम (CM) विष्णुदेव साय ने बयान दिया है. CM Vishnudeo Sai

मोहम्मद अल्ताफ/जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय (Vishnu dev Sai) ने जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में झंडावंदन किया. रिपब्लिक डे (Independent Day) के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने परेड की सलामी ली. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में हो रही ईडी की कार्रवाई पर बड़ा बयान दिया है. जब सीएम विष्णुदेव साय से पूछा गया कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी (ED) की कार्रवाई को बदले की भावना बताया है तो सीएम ने कहा कि ऐसी बात नहीं है. ईडी स्वतंत्र एजेंसी है. वो अपने तरीके से जांच कर रही है. प्रदेश में किसी के भी साथ अन्याय नहीं होगा.

बुलडोजर की कार्रवाई क्यों?

वहीं अपराधियों के खिलाफ हो रही बुलडोजर कार्रवाई पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि अपराधियों को प्रदेश में अब संरक्षण नहीं मिलेगा. जितने भी अतिक्रमण किए गए हैं. उन सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आ गई है. इसलिए नक्सलवाद से मजबूती से लड़ा जाएगा.

Read Now- सीमेंट संयंत्र में हुआ हादसा, घटना में मजदूर की मौत

पुराने मामलों की जांच की रिपोर्ट कब?

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णदेव साय ने झीरमकांड, ताड़मेटला कांड समेत कई जांचों की रिपोर्ट पर कहा कि अभी न्यायिक जांच चल रही है. इसलिए जैसे ही जांच पूरी होगी. उसका रिपोर्ट आ जाएगा.

ED ने दर्ज कराई 100 के खिलाफ FIR

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शराब और कोयला घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. इस मामले में ईडी ने एक बड़ी एफआईआर रायपुर स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज कराई है. सूत्रों के मुताबिक ईडी (ED) ने तीन पूर्व मंत्रियों, कुछ पूर्व विधायकों, पूर्व मुख्य सचिव, दो निलंबित आईएएस, एक रिटायर्ड आईएएस समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस एफआईआर (FIR) में 100 से अधिक लोगों के नाम हैं.

 


5 सितंबर 2023 को नैगुम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी कोरबा और एन.एफ.एन.डी.आर.सी (NFNDRC) इकाई के सहयोग से मैत्री महिला समिति द्वारा आसपास के परियोजना प्रभावित गांवों के विशेष रूप से सक्षम लोगों को श्रवण यंत्र वितरण किया गाय।