CM Road Scheme: वाह रे भ्रष्टाचार? गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण देख अधिकारियों को लगाई विधायक ने फटकार

CM Road Scheme: वाह रे भ्रष्टाचार? गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण देख अधिकारियों को लगाई विधायक ने फटकार

Chhattisgarh Talk/समेश्वर कामलवंशी/कसडोल : ग्रामीणों की लगातार शिकायत पर अचानक सड़क की गुणवत्ता जाँचने सड़क पर उतरे कसडोल विधायक संदीप साहू बुनियादी सुविधाओं के लिये मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क की गुणवत्ता जाँचने लोगों से सीधे रूबरू हुये। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हाल ही में कसडोल विकासखंड के ग्राम छरछेद मॉडल स्कूल, कोट (क), छाँछी, सेल से मोतीपुर सड़क का गुणवत्ताहीन निर्माण ठेकेदार द्वारा बनाया गया है।इस सड़क के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में ठेकेदार द्वारा पहले न तो अच्छा से पानी डाला गया है और न ही क्वालिटी युक्त मटेरियल में डामर और इमल्शन का उपयोग किया गया है। ज्यादातर इस सड़क निर्माण में डामर की जगह जले ऑयल का छिड़काव किया गया है जिससे गुणवत्ता में कमी देखी जा सकती है। poor quality road construction in Balodabazar

ग्रामीणों का आरोप था कि ठेकेदार सड़क के बगल की मिट्टी को जेसीबी से खोदकर सड़क के ही बगल में डालकर बिखराव किया गया है, साथ ही इस सड़क को पैरों से खुरचने से परत दर परत सड़क से मटेरियल उखड़ जा रहा है।

वही शिकायत से त्वरित संज्ञान लेते हुये खुद कसडोल विधायक संदीप साहू गुणवत्ताहीन सड़क की जांच करने मौके पर पहुंचे इस दौरान बलौदाबाजार से सड़क संबंधित इंजीनियर और अधिकारियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में रोड़ का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने सड़क की क्वालिटी को पैरों से रौंद कर दिखाया जिसमें यह देखा गया कि सड़क पैरों से रौदने मात्र से उखड़ गया ऐसा निर्माण किये गए सड़क को जगह-जगह चेक किया गया जहॉ रोड़ के सभी जगह ऐसा ही उखड़ गया ऐसा नजारा और गुणवत्ताहीन निर्माण देखकर विधायक संदीप साहू अधिकारियों पर भड़के की ऐसा काम नहीं चलेगा ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत सही पाया गया है ठीक से काम कराओ लोगों की बुनियादी सुविधाओं पर ढाका मत डालो भ्रष्टाचार करना बंद करो।वही मौजूद अधिकारी कागज में बनी रोड को दिखाने लगे और अपनी ओर से सफाई देते दिखे लेकिन गुणवत्ताहीन रोड़ की माली हालत देख ओ भी मूकदर्शक बने रहे।

शिकायत सही पाई गई

ऐसा नजारा और गुणवत्ताहीन निर्माण देखकर विधायक संदीप साहू अधिकारियों पर भड़के। उन्होंने कहा ऐसा काम नहीं चलेगा। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई। विधायक ने कहा ठीक से काम कराओ, लोगों की बुनियादी सुविधाओं पर ढाका मत डालो। भ्रष्टाचार करना बंद करो। वहीं मौजूद अधिकारी कागज में बनी रोड को दिखाने लगे और अपनी ओर से सफाई देते दिखे, लेकिन गुणवत्ताहीन रोड़ की माली हालत देख ओ भी मूकदर्शक बने रहे। इस दौरान सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष भरतदास मानिकपुरी, कोट सरपंच प्रतिनिधि गोविंद साहू, कांग्रेस के स्थानीय नेता, पत्रकार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

मैं वर्जन के लिए अधिकृत नहीं हूँ, आप ईई सर से बात कर लीजिए -प्रमोद निर्मलकर एसडीओ, मुख्यमंत्री सड़क योजना

इसे भी पड़े ????

murder in balodabazar: हत्या का खुलासा; हत्या को एक्सीडेंट बताकर गढ़ी थी कहानी पढ़िए

जले ऑयल का छिड़काव किया गया

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क में ठेकेदार द्वारा पहले न तो अच्छे से पानी डाला गया है और न ही क्वालिटी युक्त मटेरियल में डामर और इमल्शन का उपयोग किया गया है। ज्यादातर सड़क निर्माण में डामर की जगह जले ऑयल का छिड़काव किया गया है, जिससे गुणवता में कमी देखी जा सकती है। उक्त घटिया सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त करते हुए विधायक से शिकायत की थी और बताया था कि ठेकेदार सड़क के बगल की मिट्टी को जेसीबी से खोदकर सड़क के ही बगल में डालकर बिखराव किया है. जबकि बाहर से मुरुम लाकर सड़क के बगल में डालना चाहिए था, जिससे सड़क मजबूत हो। और तो और इस सड़क को पैरों से खुरचने से परत दर परत सड़क से मटेरियल उखड़ते जा रहे हैं।


आम आदमी पार्टी गारंटी सभा का आयोजन बालकों नगर में पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का बाइक रैली निकालकर भव्य स्वागत किया।,औद्योगिक उपक्रमों में स्थानीय बेरोजगारों की हो रही उपेक्षा:-विशाल केलकर

Read More »