paddy smuggling : देर रात नाके का निरीक्षण, 110 बैग धान समेत दो वाहन जप्त

paddy smuggling : देर रात नाके का निरीक्षण, 110 बैग धान समेत दो वाहन जप्त

अब तक 10 से ज्यादा वाहनों को पकड़ कार्यवाही कर चुकी है राजस्व विभाग

लतीफ मोहम्मद / देवभोग: फिर एक बार एसडीएम अर्पिता पाठक के नेतृत्व में टीम ने बीती रात फिर दो वाहन पर कार्यवाही किया है। एस डी एम पाठक देर रात तक खुटगाव, सीनापाली, कैठपदर चेक पोस्ट का निरीक्षण करने निकली थी, इसी दरम्यान खुटगांव चेक पोस्ट पार कर पिकअप सीजी 04 जे बी 3346 , 60 बोरा धान व वाहन क्रमांक सीजी 13 डी 1250 में 50 बोरा धान लेकर सीमा प्रवेश कर रहा था।

एसडीएम पाठक ने दोनो वाहन को जप्त कर लिया है। आपको बता दे की अब तक हुई कार्यवाही में सबसे ज्यादा कार्यवाही महिला अफसर के नेतृत्व में राजस्व विभाग द्वारा ही की गई है।जबकि अन्य अमला की टीम भी सीमाओं की चक्कर लगा रही है,पर उनकी कार्यवाही नजर न आना उनकी सक्रियता पर कई सवाल खड़े कर रहा है।

 

Sanatan Dharma Spiritual :  सनातन धर्म की श्रेष्ठता व विश्वगुरु भारत का उद्घोष, आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, संत जी से दीक्षा प्राप्त करने के लिए आजीवन कुछ नियमों का करना पड़ता हैं पालन जानिए..

error: Content is protected !!