Dimrapal Hospital की मनमानी : गार्ड कर्मियों को लगातार धमकी! ड्रेस चेंज नहीं हुआ तो नौकरी से निकाल दिया जायेगा

Dimrapal Hospital की मनमानी : गार्ड कर्मियों को लगातार धमकी! ड्रेस चेंज नहीं हुआ तो नौकरी से निकाल दिया जायेगा

Chhattisgarh Talk / मोहम्मत अल्फाज / बस्तर : छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर के डिमरापाल हॉस्पिटल में लगातार गार्ड गर्मियों से हो रही है ड्रेस के नाम पर वसूली समय-समय पर गार्ड कर्मियों की टेंडर चेंज हो जाती है जैसे ही टेंडर चेंज होती है टेंडर मलिक गार्ड कर्मियों से एक मोटी रकम वसूली करते हैं आपको बता दे की कुछ महीना पहले टेंडर बालाजी कंपनी को मिली थी बालाजी कंपनी के मालिक द्वारा भी सभी गार्ड कर्मियों से ड्रेस के नाम पर ₹5000 के डिमांड किए थे और सभी गार्ड 5000 का भुगतान भी किये क्योंकि गार्ड गर्मी को वहां नौकरी करना था अचानक इसके बाद फिर से बालाजी को हटाकर अब सीडीओ कंपनी को टेंडर दे दिया गया

जैसे ही टेंडर चेंज हुआ सीडीओ कंपनी के टेंडर मालिक भी अब ड्रेस चेंज करने का डिमांड करने लगा और सभी गार्ड कर्मियों को लगातार चेतावनी भी दे रहे हैं ड्रेस चेंज नहीं हुआ तो नौकरी से निकाल दिया जायेगा और ड्रेस का डिमांड भी 5000 किया जा रहा है घटकर्मियों द्वारा बताया कि अगर हम बाजार में ड्रेस लेने जाते हैं तो ड्रेस का कीमत 2000 तक में वह ड्रेस आ जाती है जो ड्रेस टेंडर मलिक हमें 5000 में खरीदने को मजबूर कर रहे हैं और तो और ऑनलाइन पेमेंट भी नहीं ले रहे हैं ड्रेस के पैसे का रसीद भी नहीं दे रहे हैं

ऐसे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार से गार्ड कर्मियों को परेशान किया जा रहा है अगर हम बात करें महिला गार्ड कर्मी की तो महिला गार्डन गर्मी भी काफी परेशान है महिला गार्डन कार्मिक का कहना है कि उन्हें अब बस्तर की जो संस्कृति का ड्रेस है सलवार सूट वह अब टेंडर मालिक द्वारा नहीं पहने दिया जाएगा लगातार महिला कर्मी से पेंट और शर्ट पहनने की धमकियां दी जा रही है ऐसे में महिला गार्डन कमी काफी परेशान है और महिला कर्मी का कहना है कि हम किसी भी कीमत पर पेंट शर्ट नहीं पहनेगे क्योंकि यह हमारे बस्तर के संस्कृति के खिलाफ है

 

error: Content is protected !!