Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

tight blockade In CG: SP और पुलिस ऑब्जर्वर बॉर्डर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रो में कड़ी नाकाबन्दी की प्रभावी व्यवस्था

Img 20231101 Wa0070

SP और पुलिस ऑब्जर्वर ने बॉर्डर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रों एवं पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण

tight blockade In CG: SP और पुलिस ऑब्जर्वर बॉर्डर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रो में कड़ी नाकाबन्दी की प्रभावी व्यवस्था

Chhattisgarh Talk / कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात बॉर्डर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रो में कड़ी नाकाबन्दी की प्रभावी व्यवस्था कोरिया पुलिस द्वारा की गई है। इसी क्रम में आज पुलिस ऑब्जर्वर मोहम्मद अख्तर रिज़वी एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा बॉर्डर चेक पोस्ट सहित नाकाबंदी की व्यवस्था का आकलन करने एवं सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों की सतर्कता जाँचने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।

पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं पुलिस ऑब्जर्वर द्वारा डुमरिया, टेंगनी, सूरजपुर और एमसीबी का बार्डर निरिक्षण किया साथ ही नवीन पोलिंग बूथ कासीडांड, बचरापोड़ी के साथ-साथ पटना, सोरगा, खोड, कटकोना, मुरमा, अंगापुटा समेत कई अन्य पोलिंग बूथों का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में अधिकारियों व कर्मचारियों से आदर्श आचार संहिता के दौरान सुरक्षा जांच मे बरते जाने वाली आवश्यक सावधानियों सहित चेक पोस्ट में सुरक्षा जांच के दौरान अन्य प्रांतों एवं जिलों से आने वाले वाहनों का नंबर एवं वाहन चालक के नाम एवं पहचान दर्ज करने के निर्देश दिए गए, साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों को रोकने सख्त निर्देश दिए गए, इसके साथ ही पुलिस ऑब्जर्वर एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा ड्यूटी मे तैनात चेक पोस्ट टीम के अधिकारियों कर्मचारियों को सतर्क रहकर सुरक्षा जांच करने के दिशा निर्देश दिए गए साथ ही स्पष्ट हिदायत दी कि किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए।

चेक पोस्ट मे तैनात

पुलिस ऑब्जर्वर कोरिया द्वारा चेक पोस्ट मे तैनात अधिकारियो कर्मचारियों को आमनागरिकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए, सुरक्षा जांच मे निरंतरता बनाये रखते हुए आगामी विधानसभा चुनावों मे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण प्रदान करने हेतु कोरिया पुलिस प्रतिबद्ध हैं। पुलिस अधीक्षक कोरिया ने आम नागरिकों से अपील करती हैं कि सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देवे एवं नियमो का पालन करें।

Leave a Comment