CG Election 2023 : राहुल गांधी पहुचे फरसगांव, चुनावी आमसभा में की दो बड़ी घोषणा पढ़िये

CG Election 2023 : राहुल गांधी पहुचे फरसगांव, चुनावी आमसभा में की दो बड़ी घोषणा पढ़िये

–कांग्रेस सरकार बनी तो तेंदूपत्ते पर मिलेगा 4 हजार रुपए बोनस, स्कूल से कॉलेज तक मुफ्त शिक्षा

Chhattisgarh Talk / चंद्रकांत वर्मा / फरसगांव : राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी 28 अक्टूबर शनिवार को कोंडागांव जिले के फरसगांव में आयोजित चुनावी सभा में शामिल हुए। राहुल गांधी दोपहर 3:00 बजे फरसगांव पहुचे और स्टेडियम ग्राउंड में सभा को संबोधित किया । उन्होंने इस दौरान बड़ी घोषणा की उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कॉंग्रेस की सरकार बनी हो तेंदूपत्ता पर आदिवासियों को हर साल 4000 रुपए का बोनस देने की घोषणा की, सरकारी स्कूल और कॉलेज में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. चाहे मेडिकल कॉलेज हो, इंजीनियरिंग, एग्रीक्लचर कॉलेज हो, पढ़ाई के लिए एक रुपया भी नहीं देना पड़ेगा.सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, सरकार दो तरह की होती है, एक सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, बेरोजगारों को मदद करने में अपनी पूरी शक्ति लगा देती है. दूसरी सरकार चुने हुए अरबपतियों अडानी जैसे लोगों को मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ती.

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आते हैं बड़े-बड़े वादे करके जाते हैं. हर एकाउंट में 15-15 लाख डालने की बात कही थी. कई वादे किए पर एक वादे उन्होंने पूरा नहीं किए. कांग्रेस जो कहती है उसे करके दिखाती है। राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने कहा पिछले चुनाव में 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था, जिसे पूरा किया. आज धान की कीमत 2640 रुपए प्रति क्विंटल है, ये कुछ ही समय में 3000 रुपए तक हो जाएगा. किसानों की कर्जमाफी का वादा भी निभाया. मोदी सरकार ने 14 लाख अरब रुपए उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया. हमने किसानों का कर्जमाफ किया. अब फिर से किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने कहा बस्तर की जल जंगल जमीन पर आदिवासी का हक है इसलिए हमने पेशा कानून लाया। 15 साल तक भाजपा की सरकार रही पर पेशा कानून नहीं बना पाई. मोदी सरकार जल, जंगल और जमीन को अडानी को देना चाहती है और हम आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा करना चाहते हैं ।

तीसरी बार भी चाहिए आप सभी का आशीर्वाद– सन्त नेताम

वहीं सन्तराम नेताम ने आम सभा में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप लोगों ने दो बार मुझ पर भरोसा जताया है तीसरी बार भी मुझे आप सभी का आशीर्वाद चाहिए जिससे मैं आपकी सेवा औऱ विधानसभा का विकास कर सकूं। कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ।

इस दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, चरण दास महंत, कुमारी शैलजा, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोंदेवी नेताम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, राजेश तिवारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रवि घोष, हरीश कवासी, झुमुक लाल दिवान, गुरदीप सिंह पंधेर, दिनेश जायसवाल, विजय लांगड़े, जयलाल नाग, सोनू राम नाईक सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे ।

पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, हमने पिछली बार जब कर्जामाफ़ी की बात की तो भाजपा ने इस काम को असंभव बता दिया। जिस काम को बीजेपी ने कहा था कि नहीं किया जा सकता उसको हमने 2 घंटों में करके दिखाया था। राजनीति चलाने के दो तरीके होते है। एक आप प्रदेश के सबसे अमीर लोगों को फायदा पहुंचाओ और दूसरा प्रदेश के सबसे गरीब तबके के लोगों की सहायता करों इसके अलावा कोई तीसरा तरीका नहीं है और हमारी सरकार किसानो की मजदूरों की, आदिवासियों, दलित, पिछड़े वर्ग के लोगो की और बेरोजगारों की मदद करती है। जब तक हम कमजोर लोगों की मदद नहीं करेंगे तब तक देश प्रगति नहीं कर सकता है।

भाजपा कहती है हिंदी सबसे जरूरी भाषा है, छत्तीसगढ़ी और अंग्रेजी जरूरी भाषा नहीं है। हम कहते है सब भाषा अपनी- अपनी जगह जरूरी है इसलिए हिंदी भी जरूरी है, छत्तीसगढ़ी और अंग्रेजी भी जरूरी है। भाजपा नेताओं के बच्चे भी अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में पढ़ते है, तो आपके क्यों नहीं, इसलिए हमने छत्तीसगढ़ में सरकलारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खुलवायें है। भाइयों और बहनों स्वामी आत्मानंद स्कूल जो संचालित किये जा रहे है वो आपके बच्चे के सुनहरे भविष्य की चाबी है।

राहुल गांधी ने फरसगांव में आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, इतनी गर्मी में आप यहाँ हमारी बात सुनने आये इसके लिए में बहुत आभारी हूँ। भाजपा ने अलग-अलग हजारों वायदे किये लेकिन एक भी पूरा नहीं किया, पर में जो कहता हूँ वो में करके दिखा देता हूँ हम आपका समय खराब नहीं करना चाहते है। पिछले चुनाव में हमने कहा था कि, धान के लिए छत्तीसगढ़ के किसानों को 2500 प्रति क्विंटल मिलेगा और वो हमने करके दिखाया क्योंकि हमारी नियत साफ़ है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा हुए छत्तीसगढ़ी भाषा में सभी अतिथियों और राहुल गांधी का स्वागत किया और इतनी गर्मी -धूप में बड़ी संख्या में आने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, विधानसभा चुनाव आने वाले है और 7 नबंवर को पहले चरण के मतदान लेकिन भाजपा ने अभी तक एक भी घोषणा नहीं की है। भाजपा अपनी सांठ-गांठ के चलते महादेव ऐप को बंद नहीं करवा रही और न ही जांच करवा रही। जब हम किसानों का कर्ज माफ करते हैं तो भाजपा के पेट में दर्द होता है।

सीएम भूपेश बघेल ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस द्वारा की गई बड़ी घोषणाओं को गिनाया है।

कांग्रेस की अब तक की बड़ी घोषणाएं :

  1. प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी।
  2. किसानों का कर्जा माफ।
  3. 17 लाख परिवारों काे आवास।
  4. जातिगत जनगणना।
  5. स्कूल से लेकर काॅलेज तक की मुफ्त शिक्षा।
  6. तेंदूपते पर आदिवासियों को हर साल मिलेगा 4000 रुपए बोनस।

Shri Vatika Old Age Home Baloda Bazar: तुलसी लोक विकास संस्थान द्वारा संचालित श्री वाटिका वृद्ध आश्रम में कलेक्टर ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र रुप से मतदान करने ली शपथ

तुलसी लोक विकास संस्थान द्वारा संचालित श्री वाटिका वृद्ध आश्रम में कलेक्टर ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर किया अभिनंदन, साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र रुप से मतदान करने ली शपथ

Read More »