CG News : खेल साय सिंह चार बार विधायक और तीन बार सांसद रह चुके हैं प्रदेश के बहुत सीनियर नेता माने जाते हैं पढ़िये

CG News : खेल साय सिंह चार बार विधायक और तीन बार सांसद रह चुके हैं प्रदेश के बहुत सीनियर नेता माने जाते हैं पढ़िये

Chhattisgarh Talk / विष्णु कसेरा / सुरजपुर : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है,, सूरजपुर जिले से प्रेम नगर विधानसभा से पिछले 10 सालों से लगातार विधायक रहे खेल साय सिंह पर फिर विश्वास जताया है,, खेल साय सिंह इसके पहले चार बार विधायक और तीन बार सांसद रह चुके हैं, यह प्रदेश के बहुत सीनियर नेता माने जाते हैं,, वही प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से महिला प्रत्याशी राजकुमारी मरावी को टिकट दिया है,, जो वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं,,

CG Election : छत्तीसगढ़ में 5000 करोड रुपए निवेश कर दुग्ध प्रोसेसिंग खुलेगा प्लांट शराब दुकानों की जगह दूध दुकान खोलने की घोषणा पढ़िये

इस विधानसभा सीट से पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का टिकट काटकर राजकुमारी मरावी को मौका दिया गया है,, साथी भटगांव विधानसभा से फिर से एक बार पारसनाथ राजवाड़े पर विश्वास जताया गया है,जो पिछले 10 सालों से भटगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं,, सूरजपुर जिले के तीनों सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों की चयन के बाद कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और वह मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

 

Img 20240528 Wa0107

उद्योगों की विशेष सुरक्षा जांच करने वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिए निर्देश, बेमेतरा फैक्ट्री हादसे पर उद्योग मंत्री ने सीएम से भेंट कर की गहन चर्चा….