छत्तीसगढ़ टॉक कोरबा :- कोरबा पुलिस अधीक्षक शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया न्यू थाना प्रभारी हरदीबाजार नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में आज दिनांक 16.10.2023 को हरदीबाजार स्टॉफ वाहन चेकिंग हेतु हरदीबाजार-बलौदा रोड रवाना हुए थे कि हरदीबाजार-बलौदा रोड खनिज नाका बैरियर के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों का चेकिंग कर रहे थे कि बलौदा की ओर से एक व्यक्ति मोटर सायकल में आया जिसे रोककर पूछताछ किया गया जिन्होने अपना नाम सुरेश सोनी पिता लक्ष्मीनारायण सोनी उम्र 47 वर्ष साकिन बलौदा जिला जांजगीर का रहने वाला बताया और उसके मोटर सायकल के डिक्की को चेक करने पर डिक्की में रखे चांदी के आभूषण करीबन 15.087 किलो ग्राम कीमती करीबन 10,50,000 रूपये मिला जिसके संबंध में बिल मांगने पर कोई बिल पेश नही किया।* जिससे उक्त वस्तु संदिग्ध होने पर गवाहों के सक्षम जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया है।
थाना हरदीबाजार द्वारा वाहन चेकिंग पॉइंट पर 15.087 किलो ग्राम कीमती करीब 1050000 रुपए का जप्त।
Chhattisgarh Talk Korba News
CG Update : खादी नहीं, चलन में आया कोसा और कॉटन सिल्क का कुर्ता! रंग में सफेद और भगवा पहले
October 21, 2023
No Comments
Read More »
CG Updates : मां से मांगी मन्नत मुराद हुई पूरी, घुटने के बल किए आराध्य देवी के दर्शन
December 14, 2023
No Comments
Read More »