Children’s health is bad : जिम्मेदार कौन? स्कूली बच्चे मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 15 से अधिक बच्चों की तबीयत खराब, जिले में मचा हड़कंप

Children’s health is bad : जिम्मेदार कौन? स्कूली बच्चे मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 15 से अधिक बच्चों की तबीयत खराब, जिले में मचा हड़कंप

Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार-भाटापारा : छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बलौदा बाजार -भाटापारा के ग्राम लेवई में मध्यान्ह भोजन खाने के तुरंत बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. 15 से अधिक बच्चों को सिविल हास्पिटल भाटापारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिड डे मिल खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने से गांव में हड़कंप मच गया है.

फूड पॉइजनिंग होने की आशंका

ग्राम लेवई के शासकीय मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन करने के बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बच्चों की तबीयत खराब होने की वजह फूड पॉइजनिंग होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. बच्चों की तबीयत खराब होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

हॉस्पिटल में भर्ती कराया

इस मामले में एसडीएम नरेंद्र बंजारा ने बताया कि मध्यान्ह भोजन के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ी है. 4 बच्चों को उल्टी की शिकायत मिली थी. एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को हमने हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया है जहां इन बच्चों की जांच की जा रही है. इस मामले में आगे जानकी जाएगी. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी बीएल देवांगनग्राम लेवई रवाना हो गए है. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है.

छत्तीसगढ़ की खबरों को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Chhattisgarh Talk न्यूज़ के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Img 20240616 Wa0000

error: Content is protected !!