Khairagarh news : कांग्रेस में लोधी प्रत्याशी के खिलाफ खैरागढ़ में लमबंद हुए अन्य समाज के कांग्रेसी के दावेदारगण
Chhattisgarh Talk / लतीफ मोहम्मद / खैरागढ़ न्यूज़ : छत्तीसगढ़ राज्य के खैरागढ़ विधानसभा में हमेशा से ही सामान्य वर्ग से प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं, राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह,रानी पद्मावती सिंह,मानिक लाल गुप्ता( जनता पार्टी ),रानी रश्मि देवी सिंह, देवव्रत सिंह आदि कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। उसके बाद कुछ वर्षों से कांग्रेस पार्टी जातियता के कार्ड खेलते हुए लोधी प्रत्याशी को टिकट देते आ रही है, जिसमें कांग्रेस को दो बार असफलता भी मिली किंतु गैर लोधी दावेदारों में असंतोष फूट पड़ा है।

Khairagarh news : रविवार को खैरागढ़ जिले की छुईखदान में गैर लोधी दावेदारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोधी प्रत्याशी का विरोध करने का फैसला लिया। गौरतलब की खैरागढ़ में भाजपा प्रत्याशी गैर लोधी ठाकुर समाज से विक्रांत सिंह को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस दावेदारों ने भी गैर लोधी प्रत्याशी सामान्य वर्ग से देने की मांग रखी है, जिससे कांग्रेस पार्टी का जीत सुनिश्चित हो सके।अन्यथा घोर विरोध का सामना कांग्रेस पार्टी को करना पड़ सकता है।


















