Bhatapara News : बाला नगर और मैमथ खूब!! बन सकता है उत्पादन का नया रिकॉर्ड!! छत्तीसगढ़ में सीताफल का उत्पादन नया कीर्तिमान बना सकता है

बाला नगर और मैमथ खूब!! बन सकता है उत्पादन का नया रिकॉर्ड!! छत्तीसगढ़ में सीताफल का उत्पादन नया कीर्तिमान बना सकता है

 

Chhattisgarh Talk / राजकुमार मल / Bhatapara News : भाटापारा- मैमथ, अरका सहन और बाला नगर को मौसम का साथ आगे भी ऐसा ही मिलता रहा तो इस बरस छत्तीसगढ़ में सीताफल का उत्पादन नया कीर्तिमान बना सकता है। इसे देखते हुए अंतरप्रांतीय कारोबार में जोरदार इजाफा की उम्मीद है।

Bhatapara News : सीताफल की तीन प्रजातियां इस बरस जोरदार उत्पादन दे सकतीं हैं। कीट प्रकोप जैसी समस्या से दूर इन प्रजातियों के पेड़ों में प्रारंभिक चरण में फूलों का लगना चालू हो चुका है। अवस्था से संकेत मिल रहे हैं कि किसान इस बरस सीताफल से अच्छी आय हासिल कर सकेंगे। इधर शीघ्र पकने वाली प्रजातियों के सीताफल ने बाजार में दस्तक दे दी है।


यह तीन प्रजाति

Bhatapara News : बाला नगर झारखंड में सबसे ज्यादा मिलने वाली है यह प्रजाति अपने प्रदेश में भी बहुतायत में मिलती है। एक साल में एक पेड़ कम से कम 9 से 10 किलो फल देने में सक्षम है। मैमथ सीताफल का पेड़ 50 फल देने के लिए जाना जाता है। बड़ा आकार और गूदा की मात्रा अधिक होने से मांग ज्यादा होती है। तीसरी प्रजाति को अरका सहन के नाम से पहचान मिली हुई है। संकर प्रजाति का यह सीताफल धीमी गति से तैयार होता है। आकार छोटा लेकिन स्वाद में बेहद मीठी यह प्रजाति बच्चों के बीच बेहद पसंद की जाती है।


देश में महाराष्ट्र अव्वल

Bhatapara News : 92.320 टन सीताफल उत्पादन के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर गुजरात, तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है। अपना छत्तीसगढ़ भले ही चौथे नंबर पर हो लेकिन स्वाद और गूदा के मामले में कांकेर, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही और तखतपुर के ग्रामीण अंचल से निकलने वाला सीताफल अंतरप्रांतीय कारोबार में अव्वल नंबर पर है।

ऐसे करें सीताफल की खेती

Bhatapara News : बीज भी लगाए जा सकते हैं तो पॉलीहाउस में पौधे तैयार करके रोपण किया जा सकता है। कलम के माध्यम से भी नया पौधा तैयार किया जा सकता है। बीज रोपण के लिए जनवरी से जून का महीना और ग्राफ्टिंग विधि के लिए अगस्त से नवंबर का महिना उपयुक्त होता है। दोनों ही विधि से लगाए गए पौधे समय पर फल देने में सक्षम हैं।

पोषक तत्वों का स्रोत

Bhatapara News : सीताफल विटामिन सी और मैगनीज, थाइमिन और विटामिन बी 6 का उत्कृष्ट स्त्रोत है और उचित मात्रा में बी-2, बी-3, बी-5, बी-9,आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम और फाइबर जैसे न्यूट्रिएंट्स की मात्रा अधिक होती है।

Bhatapara News : अजीत विलियम्स, साइंटिस्ट (फॉरेस्ट्री), बीटीसी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन, बिलासपुर


Shri Vatika Old Age Home Baloda Bazar: तुलसी लोक विकास संस्थान द्वारा संचालित श्री वाटिका वृद्ध आश्रम में कलेक्टर ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र रुप से मतदान करने ली शपथ

तुलसी लोक विकास संस्थान द्वारा संचालित श्री वाटिका वृद्ध आश्रम में कलेक्टर ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर किया अभिनंदन, साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र रुप से मतदान करने ली शपथ

Read More »
Img 20240528 Wa0107

उद्योगों की विशेष सुरक्षा जांच करने वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिए निर्देश, बेमेतरा फैक्ट्री हादसे पर उद्योग मंत्री ने सीएम से भेंट कर की गहन चर्चा….