Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

expensive market in Bhatapara : महँगी हो गई धूप और पूजा सुपारी , तैयार पूजा सामग्री का बाजार

20230912 212138 0000

 

Chhattisgarh Talk / राजकुमार मल / भाटापारा न्यूज : गणेश उत्सव और नवरात्रि l दिन हैं पूजा सामग्री की मांग के l तैयार हो रहे बाजार में इस बरस धूप और पूजा सुपारी की कीमत बढ़ी हुई है l अहम् हैं यह दोनों सामग्री, इसलिए पूजा समितियों की मांग निकल चुकी है l

expensive market in Bhatapara : रक्षा बंधन के साथ शुरू हुआ पर्व और त्यौहार का सिलसिला दीपावली तक चलेगा l अवसर के मुताबिक बाजार ने तैयारी चालू कर दी हैं l गणेश और दूर्गोत्सव सहित अन्य सभी पूजा में जिन सामग्रियों की जरूरत होती है उनमे धूप और पूजा सुपारी अहम् स्थान रखती है l इनके लिए इस बार कुछ ज्यादा पैसे देने होंगे l

चौतरफा मांग
expensive market in Bhatapara : मध्य अगस्त से पूजा सामग्री की डिमांड होलसेल काउंटर तक पहुचने लगती है l नया परिवर्तन यह आया है कि इस बार दीपावली के लिए भी साथ में डिमांड पहुँच रही है l ऐसे में देश स्तर पर निकली मांग से धूप और पूजा सुपारी में हलकी शार्टेज की स्थिति है l इसलिए यह दोनों गर्मी के दौर से गुजर रहे हैं l


ग्रामीण क्षेत्र पहले
expensive market in Bhatapara : ताजा तैयारी गणेश उत्सव के लिए हो रही है l ठीक पीछे है दूर्गा पूजा l कीमत बढ़ न जाए इसलिए ग्रामीण क्षेत्र पूजा सामग्रियों की खरीदी में फ़िलहाल आगे चल रहा है l इसमें चिल्हर दुकानदार के साथ पूजा पंडाल भी हैं l शहरी क्षेत्र में पूछ – परख के साथ हल्की मांग निकलती देखी जा रही है l इसलिए अच्छे बाजार की सम्भावना है l

धूप हुई गर्म
expensive market in Bhatapara : स्थापना याने पूजा की शुरुआत l महत्वपूर्ण है पूजा सुपारी का होना l इसके लिए किलो पीछे 400 से 600 रूपए चुकाने होंगे l रोली, गुलाल, बंदन और चन्दन l इनके 10 से 12 ग्राम के पाउच 10 रूपए में मिलेंगे l जनेऊ पर 1 से 5 रूपए, तो मौली धागा का बण्डल 10 रूपए में मिलेगा l

expensive market in Bhatapara : कपूर का मध्यम आकार का पैक 5 से 10 रूपए में लिया जा सकेगा l पूजा समापन के दौरान उपयोग की जाने वाली गीली धूप 200 से 600 रूपए और सूखी धूप 100 से 200 रूपए किलो में ली जा सकेगी l

Leave a Comment


Img 20230917 Wa0017

Sit On Strike In Durg Bhilai News : पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे 24 घंटे से अधिक थाने के सामने परिजनों के साथ धरने पर बैठे हुए साथ ही अरुण साव और विधायक देवेंद्र यादव में घरने में समर्थन देने पहुचे

Read More »